यूपी के कानपुर जिले में सोमवार को एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी इसमें 20 मासूम बच्चे जख्मी हो गए थे।
- इससे पहले पिछली 19 जनवरी को एटा जिले में एक स्कूल बस पलटने से दर्जनों मासूम बच्चे मौत के मुंह में समा गए थे।
- इन हादसों के बाद भी बस चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
- स्कूल बस पलटने की घटना फिर से एटा जिले में सामने आयी है।
- यहां सुबह स्कूल जाते समय ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों से भरी बस (यूपी 83टी 6549) खेत में जाकर पलट गई।
उक्त संबंध में अवगत कराना है pic.twitter.com/tJbAPwydXs
— Etah Police (@Etahpolice) February 28, 2017
एटा: 40 छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, बस पलटने से 10 छात्र हुए घायल! @Uppolice pic.twitter.com/S9jZxBZgi0
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 28, 2017
- जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में 40 बच्चे सवार थे।
- इनमें से 10 बच्चों के घायल होने की सूचना है।
- गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन कई बच्चे जख्मी हो गए।
- बस पलटते ही चीख पुकार मच गई।
- शोर सुनकर राहगीर दौड़े और बस में फंसे बच्चों को निकालने का काम शुरू किया।
- हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
- यह हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है।
- फिलहाल जिम्मेदार मामले की पड़ताल करने में जुटे हैं।