बदलाव संस्था के बदलाव पाठशाला के अंतर्गत शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बसंत कुंज सेक्टर-पी दुबग्गा में निःशुल्क शिक्षण केंद्र पिछले वर्ष 2 अक्टूबर से (school chalo abhiyan) चलाया जा रहा है।
वीडियो: दिनदहाड़े कोचिंग पर बमबाजी, इलाके में दहशत!
- इस वर्ष इन बच्चों का प्राथमिक विद्यालय पीर नगर में पंजीकरण कराने व प्राथमिक विद्यालय को आदर्श स्कूल बनाने का निर्णय बदलाव संस्था ने लिया है।
कोतवाली परिसर में सिपाही की संदिग्ध मौत से हड़कंप!
निकाली स्कूल चलो रैली
- प्राथमिक विद्यालय पीर नगर व बदलाव संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान की रैली बदलाव पाठशाला, बसंत कुंज योजना सेक्टर पी से सुबह निकाली गई।
बच्चे को गोद में लेकर ई-रिक्शा क्यों चला रहा पिता!
- इस रैली में बदलाव पाठशाला के लगभग 150 बच्चे शामिल हुए।
- यह रैली सेक्टर-पी से सेक्टर-H पहुंची यहां करीब 500 बच्चे प्राथमिक विद्यालय पीर नगर के रैली में शामिल हुए।
वीडियो: यहां पुलिस बूथ में नशेड़ियों का अड्डा!
- यहां से रैली आश्रय हीन कालोनी, बरवां खुर्द, मंशूर नगर, पीर नगर से होते हुए दोपहर को प्राथमिक विद्यालय पीर नगर पहुंचकर (school chalo abhiyan) रैली का समापन किया गया।
साईकिल चलाकर राजू श्रीवास्तव ने पुलिस के साथ दिए यातायात के टिप्स!
सीएम योगी ने की थी शुरुआत
- गौरतलब है कि पिछली एक जुलाई को सीएम आदित्यनाथ योगी ने कुकरैल में पौधा लगाकर की स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की थी।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुकरैल पिकनिक स्पॉट पहुंच कर कुकरैल पूर्वी जरहरा वन ब्लाक में पूजा पाठ कर पौधरोपण करके ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत की थी।
वीडियो: यूपी के इस थाने पर पहरा देते हैं जानवर!
- कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सहित कई मंत्री और विधायकों के साथ भाजपा कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।
- कार्यक्रम की शुरुआत पूजापाठ के बाद दीप जलाकर की गई। इस दौरान उन्होंने बच्चों को ड्रेस और बैग भी बांटे थे।
तहसील दिवस में बुजुर्ग हुआ बेहोश, तमाशा देखते रहे अधिकारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें