नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के सफेद बाघ (काइट टागर) आर्यन वर्तमान में 17 वर्ष की हो रही है। सामान्य बाघों की औसत आयु लगभग 18 से 20 वर्ष तक होती है। सफेद बाघ अनुवांशिक रूप से दुर्लभ होता है, अत: प्रजनन के कारण यह बाघ पीढ़ी दर पीढ़ी रोगों तथा अन्य विकृतियों के प्रति अधिक संवेदनशील होता है एवं इसकी जीवन की अवधि भी कम आंकी जाती है। 

आर्यन की 24 घंटे चिकित्सक कर रहे निगरानी

  • आर्यन का इलाज प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सकों द्वारा लगातार किया जा रहा है।
  • इसके लिए आवश्यक दवायें विटामिन्स आदि दी जा रही हैं।
  • आर्यन को प्राणि उद्यान के चिकित्सकों एवं कीपर्स की निगरानी में 24 घन्टे रखा जा रहा है।
  • परन्तु आर्यन के स्वास्थ्य जस का तस बना है।
  • आर्यन ने आज भी खाना नहीं खाया।
  • आर्यन को आईवी फ्लूड चढ़ाने के साथ ही कई प्रकार की औषधियों पर रखा गया है।
  • आर्यन के जल्द स्वस्थ होने हेतु अलमाइटी मॉन्टेसरी स्कूल के बच्चों ने अपने चहेते व्हाइट टाइगर आर्यन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
  • सभी बच्चे आर्यन के बीमार होने से बहुत दुखी थे।
  • बच्चों ने कहा कि वह आर्यन को बहुत प्यार करते हैं और वह जल्दी ठीक हो जाए।
  • बच्चों ने आर्यन के जल्द स्वस्थ होने के लिए फूल भी दिये जिसे सीनियर कीपर मुबारक अली ने बच्चों से लिए।



 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें