चैटिंग के कुछ अंश
पुलिसवाला- गुड मॉर्निंग, इतना ऐटिटूड क्यों दिखा रही हैं आप
छात्रा- यार सुनो दिमाग ना चाटो ठीक है
पुलिसवाला- अच्छा
छात्रा- बस बोल दिए
पुलिसवाला- या ओके
छात्रा- उतना मत जाओ तो अच्छा होगा
पुलिसवाला- नहीं तो मारोगी मुझे
छात्रा- उसकी ज़रुरत नहीं पड़ेगी
पुलिसवाला- हां भाई सस्पेंड करा दोगे आपतो, एडीजी सर से कहकर
छात्रा- वर्दी की गरिमा को बनाये रखिये
पुलिसवाला- क्यों कांस्टेबल लड़का नहीं होता क्या, और वैसे भी मैंने ऑफ ड्यूटी बात की है, ऑन ड्यूटी कभी नहीं करता
छात्रा- नंबर कहा से निकाला
पुलिसवाला- वर्दी में तो कभी भी नहीं और हाँ आपकी फ्रेंड को ना बस मेरे ही कहने पर छोड़ा गया है, आपको शायद पता ना हो तो जान लो
किस पर जनता करे भरोसा
- जिन कंधो पर महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी है वो खाकी ही इसका मखौल उड़ा रही है।
- डीजीपी सुलखान सिंह ने पिछले दिनों महिला शशक्तिकरण अभियान का शुभारम्भ किया।
- डीजीपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी “नारी सुरक्षा सप्ताह” चला रहे हैं।
- लेकिन राजधानी लखनऊ में एक वर्दीधारी ने खाकी को शर्मसार किया है।
- इस पुलिसकर्मी पर एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिसकर्मियों ने जबरन उठाया और छोड़ने के लिए 3500 रुपये
- दरअसल मामला शुक्रवार को तब सामने आया जब खुद एसएसपी दीपक कुमार गोमतीनगर के जयपुरिया कॉलेज में कालेज में “नारी सुरक्षा सप्ताह” के मौके पर पहुंचे हुए थे।
- एसएसपी कॉलेज की छात्राओं को अपराध से लड़ने और पुलिस का सहयोग लेने का पथ पढ़ा रहे थे।
- इस दौरान सबके बीच एक छात्रा ने तमाम दावों को खारिज करते हुए एक सिपाही से परेशान होने की व्यथा सुना डाली।
- छात्रा के मुताबिक़, बीते 5 नवम्बर को जब वो और उसकी कई दोस्त गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में बैठी थी।
- तभी थाने में तैनात सिपाही गौरव व अन्य पुलिसवाले पहुंचे और कार में बैठा कर थाने ले गए।
- कई घंटो तक उसको व उसके साथियो को थाने में बैठाये रखा।
- इस दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी भी नहीं थी।
- छात्रा का आरोप है कि जब छोड़ने की बात आयी तो पुलिसकर्मी ने 3500 रुपये लेने के बाद उन लोगो को छोड़ा।
सिपाही ने चैटिंग के जरिये बनानी शुरू की नजदीकियां
- यही नहीं सिपाही ने छात्राओं को छोड़ने से पहले उनका व्हाट्सप्प नंबर ले लिया।
- इसके बाद व्हाट्सऍप के जरिये उससे नज़दीकिया बनाना शुरू कर दी।
- आरोप है कि सिपाही रोज़ाना गुड मॉर्निंग के मैसेज के बाद से ही छात्रा से नजदीगी बनाने की कोशिश करने लगा।
- छात्रा के लाख चेताने और मना करने के बाद भी वो नहीं माना और उसने छात्रा को धमकाना शुरू कर दिया।
- छात्रा ने बताया कि वो शक्श रोज़ाना उससे गन्दी-गन्दी बाते करने लगता था और मना करने पर भी नहीं मानता था।
- लाज और लज्जा के डर से उसने खाकी में छुपे इस हैवान की शिकायत किसी से नहीं की।
साल भर में ही चढ़ी रंगबाजी
- 2016 बैच के का ये सिपाही गोमतीनगर थाने में तैनात है जिसका नाम गौरव है।
- इस पर साल भर में ही रंगबाजी चढ़ गई।
- शिकायत के बाद एसएसपी ने कांफ्रेंस हॉल में छात्र-छात्राओं के सामने सिपाही पर जांच के आदेश जारी करते हुए बर्खास्तगी की बात कही।
- जहां इस सिपाही की करतूत ने खाकी को शर्मशार करने का काम किया है तो वहीं अब देखना होगा कि मामले में अब सिपाही के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।