पिछले करीब एक सप्ताह पहले एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को ट्वीट कर फोटो के साथ नगर पालिका परिषद मल्लावां तहशील बिलग्राम जिला हरदोई के अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल मल्लावां/पूर्व स्कूल में मिडिल के खेल मैदान एवं तालाबों/कब्रिस्तानों एवं सार्वजनिक जमीनों को भू-माफियाओं द्वारा कब्जे की शिकायत कर पूरे मामले से अवगत कराया था।
- लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- जबकि पुलिस का कहना है कि करीब दो साल पहले इस जमीन को लीज पर 60 साल के लिए लिया गया है और पिछले एक साल से यहां कोई काम नहीं हो रहा है।
- जिसने लीज पर लिया था उसने लीज पर लेने के बाद से ही बाउंड्री करवा रखी है।
सीएम को प्रार्थनापत्र दे लगाए गंभीर आरोप
- बाजीगंज मल्लावां हरदोई के रहने वाले पूर्व सभासद नन्द किशोर गुप्ता ने सीएम के नाम से सम्बोधित प्रार्थना पत्र में कहा है कि पूर्व में दिनांक 03.04.15 को मल्लावां बन्द कर मिडिल स्कूल के खेल मैदान को बचाने के लिए जनता ने प्रदर्शन कर राज्य मंत्री, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था।
- कि नगर पालिका परिषद मल्लावां तहसील बिलग्राम जिला हरदोई के अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल मल्लावां/पूर्व स्कूल में मिडिल के खेल मैदान एवं तालाबों/कब्रिस्तानों एवं सार्वजनिक जमीनों को भू-माफियाओं द्वारा कब्ज़ा किया जा रहा है।
- इसी के संबंध में उन्होंने पुनः बताया कि पगरना मजि. बिलग्राम के द्वारा गलत कागजों के आधार एवं किरायेनामा के आधार पर खेल मैदान की लगातार नाप कराये जाने हेतु अपने अधीनस्थ कानूनगों एवं लेखपालों को निर्देशित करते रहते है तथा विद्यालय 1860 से स्थापित है।
- पूर्व में मिडिल स्कूल के नाम से जाना जाता है तथा अब जू0हा0 के नाम से जाना जाता है उसी से लगा हुआ खेल मैदान है।
- कुछ भू-माफियाआ साजिश कर खेल मैदान मिडिल स्कूल पर कब्जा करना चाह रहे हैं।
- खेल मैदान के तीन ओर नगर पालिका परिषद के द्वारा इंण्टरलाकिंग सड़क का निर्माण भी कराया गया है।
- दिये गये प्रार्थना दिनांक 03.06.15 अपर जिलाधिकारी हरदोई के आदेश के बावजूद परगना मजिस्ट्रेट बिलग्राम मे पुलिस बल के साथ भूमाफिया को मैदान में किरायेनामें के कागज के आधार पर जबरदस्ती कब्जा करा दिया गया।
- उन्होंने सीएम से आग्रह कर खेल मैदान मिडिल स्कूल को सुरक्षित रखते हुए जनहित मे परगना मजिस्ट्रेट बिलग्राम के द्वारा कराये गये अवैध अतिक्रमण भूमाफिया की जांच कराये जाने एवं मैदान को जनहित खाली कराये जाने की मांग की।
- लेकिन पुलिस ने तो इस जमीन को लीज पर लिए जाने की बात कह रही है।
- असल में मामला क्या है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
- पीड़ित का आरोप है कि उक्त जमीन को कुछ सपा नेता कब्ज़ा कर रहे हैं इसलिये इसे बचाये जाने और इस कार्य मे लगे भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये।