राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कनकहा में केआरएनटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक (School Manager) ने अपने पिता के साथ मिलकर बकाया फीस का पैसा ना देने पर एक अभिभावक की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत मोहनलालगंज पुलिस से की है। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित अभिभावक को जांच करने की बात कह कर थाने से टरका दिया।
ये भी पढ़ें- विवाहिता को किया जलाकर मारने का प्रयास, केस दर्ज!
क्या है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, बदनखेड़ा के मजरा मेहदौली निवासी महेन्द्र ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि सुबह वो कनकहा बाजार में स्थित अपनी दुकान मे जा रहा था।
- तभी कनकहा में स्थित केआरएनटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व उनके पिता ने जबरन रोक लिया।
ये भी पढ़ें- CMS ने निकाली ‘करो योग रहो निरोग जन जागरण रैली’!
- दोनों उनकी बेटी मोनिका व उत्कर्ष की बीते सत्र की बकाया 1600 रूपये की फीस को लेकर दबाव बनाने लगे।
- लेकिन जब महेन्द्र ने एक दो दिन मे फीस के पैसों को अदा करने की बात कही तो स्कूल प्रबंधक व उनके पिता आगबबूला हो गये।
ये भी पढ़ें- पोकलैंड मशीन से आज तोड़ा जायेगा गायत्री प्रसाद का अवैध निर्माण!
- दोनों महेन्द्र को गिराकर लात-घूसों से बुरी तरह से पीटने लगे।
- राहगीरो के हस्ताक्षेप के बाद दबंग स्कूल प्रबंधक ने महेन्द्र को छोड़ा और फीस के बकाया रुपया देने के बाद ही अपनी दुकान खोलने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें- तस्वीरें: गमगीन माहौल में निकाला गया 21वीं रमजान का जुलूस!
- पीड़ित ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की।
- लेकिन पुलिस ने (School Manager) मामला दर्ज करने की बजाय पीड़ित को जांच के बाद कार्रवाई किये जाने की बात कह कर चलता कर दिया।
ये भी पढ़ें- बलिया रिहाई मंच नेता मंगल राम पर जानलेवा हमला!