Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शोहदों की छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने खुद को लगाई आग

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला में शोहदों से तंग आकर एक छात्रा ने खुद को मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। गंभीर हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल छात्रा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है और उसके साथ छेडछाड़ करने वाले युवक खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिस्तर पर लेटी इस छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर बीती छह जनवरी को खुद आग के हवाले कर दिया। जिसमें पीड़िता 80 प्रतिशत तक जल गई है और उसकी हालत नाजुक है। पीड़िता की मां के मुताबिक, गांव के ही चार युवक छात्रा के साथ छेडख़ानी करते थे। इस बात की शिकायत छात्रा ने अपने परिवार से की। परिवार ने युवकों को समझाया पर वह नही सुधरे। बीती छह जनवरी को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अपने घर से टयूशन के लिए गई थी। घर वापस आकर छात्रा ने केरोसिन की बोतल उठाकर खुद को आग लगा ली। घटना से घर और इलाके में हडकम्प मच गया। आनन-फानन में छात्रा को मेरठ मेडिकल कालेज में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।

मामला थाना भावनपुर इलाके पचपेड़ा पुट्ठी गांव का है। पीड़ित छात्रा गांव के ही एक इंटर कालिज में आठवीं की छात्रा है। शोहदों से परेशान होकर खुद को आग के हवाले करने वाली ये छात्रा 80 प्रतिशत झुलस गई है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इन शोहदों पर कब नकेल कसती है। इस संबंध में एएसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक शोहदों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Related posts

ककरवाई थाना क्षेत्र के देवरी घाट पर कैशियर को गोली मारकर हत्या और कैश लूटने मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, पकड़े गए बदमाशों के पास चार लाख रुपए बरामद, मुख्य आरोपी अभी फरार.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

डीएम राम गणेश ने बकरीद के दिन मूक बधिर बच्चों को दिया एक खास तोहफा !

Ashutosh Srivastava
8 years ago

रायबरेली: जलकर महिला की मौत, हत्या या आत्मदाह?

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version