स्कूल जाने वाले बच्चों के स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है।लगातार जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी ये सिलसिला थम नहीं रहा है।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू पीड़ित मरीजों की स्क्रीनिंग शुरु कर दी है। स्क्रीनिंग में राजधानी के करीब नौ स्कूलों के बाचों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। सीएमओ ने सख्त हिदायत पहले ही दे रखी है कि अगर कोई बच्चा बुखार व सर्दी जुकाम से पीड़ित हो आैर स्कूल आये तो उसे बिना मेडिकल के एक सप्ताह का अवकाश दे दिया जाए। बावजूद इसके स्कूल प्रशासन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें:वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है!
पीजीआई इलाके के ज्यादा मरीज
- सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेयी ने बताया कि स्वाइन फ्लू का संक्रमण रोकने के लिए मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
- एसपीजीआई और उसके आस पास के इलाकों में सबसे ज्यादा मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
- स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग कि ओर से हर स्कूल में जाकर फोगिंग की जा रही है।
- साथ ही सभी बच्चों को फुल स्लीव्स के कपडें पहनकर आने को कहा गया है।
- बावजूद इसके ज्यादातर लोगों के हाथ मिलाने व मरीज की चपेट में आने से स्वाइन फ्लू फ़ैल रहा है।
ये भी पढ़ें:महामारी के मुहाने पर खड़ा कानपुर शहर!
- वही संक्रमित मरीज के तीमारदारी भी काफी संख्या में इसकी चपेट में आ गये है।
- वही स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उनका बच्चा भी सर्दी बुखार से पीड़ित हो तो उसे स्कूल ना भेजें।
- एक बच्चे से दुसरे बच्चें में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: तस्वीरें: 101 योजनाओं का सीएम ने किया शुभारंभ!
इनमें हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि
- चौक स्थित खुन खुन जी गल्र्स इंटर कालेज (15 वर्षीय छात्र)
- हजरतगंज का क्राइस्ट चर्च (सात वर्षीय छात्र)
- सेंट जॉस स्कूल निकट पटेल डेंटल कालेज ( आठ वर्षीय छात्र)
- आशियाना स्थित चिंरजीव भारती स्कूलों में एक–एक छात्र स्वाइन फ्लू से पीड़ित है।
- गोमती नगर के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल का एक आठ वर्षीय छात्र
- इंदिरा नगर रानी लक्ष्मी बाई स्कूल सेक्टर 19 का पांच वर्षीय बच्चा
- जानकीपुरम डीपीएस का 17 वर्षीय एक छात्र
- सिटी मांटेसरी स्कूल चौक, कानपुर रोड का भी एक-एक बच्चा स्वाइन फ्लू से पीडि़त पाया गया है।
ये भी पढ़ें: त्योहार पर भी नहीं बांटा वेतन,संविदाकर्मियों में रोष!