भदोही में 20 टन धान से लदा हुआ एक ट्रक एसडीएम ने पकड़ा है
भदोही जनपद में 20 टन धान से लदा हुआ एक ट्रक एसडीएम ने पकड़ा है बताया जाता है कि ट्रक में अवैध तरीके से धान लादी गई थी छानबीन के दौरान किसी भी तरह का वैध कागजात नहीं दिखाए जा सका जिसके बाद ट्रक को पुलिस को सुपुर्द किया गया है और इस मामले में प्रशासन के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
बिचौलियों के द्वारा धान की खरीद फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन के द्वारा इन दिनों लगातार सतर्कता बढ़ती जा रही है ज्ञानपुर के एसडीएम को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि वेदपुर के पास से भारी मात्रा में एक ट्रक में लादकर धान को कहीं भेजा जा रहा है जिसके बाद एसडीएम ने छापेमारी की और ट्रक को पकड़ा है जांच पड़ताल के दौरान धान लादने वाला शख्स किसी भी तरह का वैध कागज नहीं दिखा सका जिसके बाद ट्रक को पुलिस को सुपुर्द किया गया है एसडीएम ने कहा कि 20 टन धान ट्रक में लदीहुई है संबंधित विभाग को जांच के लिए निर्देशित किया गया है जुर्माने और जो अन्य कार्यवाही है वह की जाएगी।
बाइट – अश्वनी पांडेय – एसडीएम,ज्ञानपुर
Report:- Girish Pandey