प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों को फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश देते रहते हैं मगर उसके उलट दबंगई दिखाने के लिए एसडीएम ने एक शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एसडीएम डलमऊ जीतलाल सैनी एक शिक्षक पर जमकर थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं।
जमीन पर जबरन जेसीबी चलवा रहे थे एसडीएम
- प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय बहरामऊ विकास खण्ड लालगंज में तैनात शिक्षक ओम प्रकाश यादव की पैतृक जमीन लालगंज थाना क्षेत्र स्थित रेल कोच फैक्टरी के सामने है।
- उसी से थोड़ी दूर पर 16 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्भावित कार्यक्रम होना है।
- जिसके लिए आज दोपहर को सीएम योगी भी निरीक्षण करने आएंगे।
- जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश की जमीन पर ईंट व निर्माण हुआ था।
- उसी जगह खाली पड़ी जमीन पर आगामी कार्यक्रम के लिए पार्किंग स्थल आदि बनना है।
नोटिस मांगी तो मिले थप्पड़
- पीड़ित शिक्षक के मुताबिक एसडीएम डलमऊ ने बिना किसी सूचना के वहाँ जेसीबी ले जाकर काम शुरू करा दिया ,
- जब उसने वहाँ काम कराने सम्बन्धी आदेश की जानकारी करनी चाही तो एसडीएम डलमऊ जीतलाल सैनीने उसपर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिये,
- एसडीएम शिक्षक पर खड़े थप्पड़ बरसाते रहे और पुलिस और होमगार्ड के जवान भी उनको देखते रहे
- मगर दबंग एसडीएम के रसूख के सामने किसी की उनको रोकने की हिम्मत नहीं हुई,
- अब देखना यह है कि एसडीएम द्वारा शिक्षक को पीटने के बाद उन पर कार्यवाही होती है या हमेशा को तरह फ़ाइल कागजों में दबकर रह जाती है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें