Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एसडीएम ने दिया दिव्यांग शिक्षामित्र को धक्का, शिक्षकों ने किया परीक्षा बहिष्कार

एसडीएम ने दिया दिव्यांग शिक्षामित्र को धक्का, शिक्षकों ने किया परीक्षा बहिष्कार

एसडीएम ने दिया दिव्यांग शिक्षामित्र को धक्का, शिक्षकों ने किया परीक्षा बहिष्कार

सूबे की योगी सरकार लाख प्रयास कर ले लेकिन अधिकारी अपने पद के मद में इतने चूर हैं की वह अपने मातहतों का सम्मान करना लगभग भूल गए हैं और उनके साथ बदतमीजी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के चंदौली जिले में यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जब एक परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात दिव्यांग शिक्षा मित्र के पास पहचान पत्र नहीं था और मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी महोदय ने दिव्यांग शिक्षामित्र को धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया। यही नहीं परीक्षा केंद्र में तैनात दूसरी महिला शिक्षक के साथ अभद्रता भी की। इस बात से नाराज शिक्षामित्र और अध्यापकों ने परीक्षा बहिष्कार का ऐलान भी कर दिया और उप जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है । पूरे मामले पर संबंधित इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका ने जिलाधिकारी को सूचित कर दिया है ।

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया तहसील के इलिया क्षेत्र में स्थित दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को इंटरमीडिएट की सुबह पाली में गृह विज्ञान का परीक्षा था। कक्ष निरीक्षक के तौर पर दिव्यांग शिक्षा मित्र कृष्ण मुरारी पांडे और महिला शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। चूंकि शिक्षामित्रों को पहचान पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक ऑफिस द्वारा जारी नहीं किया गया था और उनकी परीक्षा कक्ष की लगाई गई ड्यूटी के संबंध में एक पत्र संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रधानाध्यापक के पास दिया गया था। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुचारु रुप से चल रही थी कि तभी परीक्षा केंद्र पर उप जिलाधिकारी चकिया राम सजीवन मौर्य और उनकी टीम जांच करने पहुंची।

 

महिला शिक्षिका से भी की अभद्रता

उपजिलाधिकारी बिना किसी से जानकारी लिये सीधे कमरा नंबर 6 में पहुंचे। वहां कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात दिव्यांग शिक्षामित्र कृष्ण मुरारी पांडे और एक महिला शिक्षक मौजूद थी। उप जिलाधिकारी महोदय ने शिक्षामित्र से उनका पहचान पत्र मांगा। जिस पर शिक्षा मित्र ने पहचान पत्र ना होने के बात बताएं और परीक्षा में लगाई गई ड्यूटी से संबंधित कागजात प्रधानाध्यापक के पास जमा होने के बाद कहीं। इस पर उप जिलाधिकारी महोदय नाराज हो गए और दिव्यांग शिक्षा मित्र को धक्का देते हुए कमरे से बाहर कर दिया । ये सारा मामला कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। शिक्षामित्र किसी तरह दीवार का सहारा लेकर गिरने से बचा यही नहीं कमरे में दूसरी महिला शिक्षिका से भी उन्होंने अभद्रता की और महिला को भी क्लास से बाहर कर दिया।

 

परीक्षा का किया बहिष्कार

उप जिलाधिकारी के इस व्यवहार से नाराज शिक्षामित्र और शिक्षक ने अपने साथी शिक्षकों को पूरी बात बताई। जिससे शिक्षक वर्ग में काफी नाराजगी व्याप्त हो गई और परीक्षा में तैनात शिक्षकों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा का बहिष्कार कर दिया और मांग कि जब तक उप जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी नहीं करेंगे। वहीं पूरे मामले पर दुर्गावति बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गीता राय ने बताया कि उप जिलाधिकारी चकिया का व्यवहार ठीक नहीं था । उन्होंने शिक्षकों के साथ अभद्रता की है। पूरे मामले से हम लोगों ने आलाधिकारियों को सूचित करा दिया है और इस मामले में अगर कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोग यूपी बोर्ड की परीक्षा का बहिष्कार करेंगे ।

Related posts

आचार संहिता उल्लंघन पर सपा प्रत्याशी पर मुकदमा

kumar Rahul
7 years ago

इलाहाबाद हाईकोर्ट से सपा सरकार को झटका, 6628 पदों पर भर्ती को किया रद्द!

Kamal Tiwari
8 years ago

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है संस्कृति सुरभि 2019 कार्यक्रम

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version