प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संवेदनहीनता और लापरवाही बरतने के बहुत से मामले प्रकाश में आते रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे प्रशासनिक अधिकारी भी है जो अपने कार्यों से न केवल विभाग और अपना रौशन कर रहे हैं बल्कि मानवता की भी मिसाल पेश कर रहे हैं. ताज़ा मामला यूपी के
अलीगढ़ जनपद का है जहाँ प्रशासनिक अधिकारी शिक्षक बन कर मिसाल कायम करते हुए गरीब व निर्धन छात्रों को आईएएस पीसीएस बनने की रहा दिखा रहे हैं.
तहसील कोल के सभागार में दी जा रही 700 छात्रों कोचिंग-
- अलीगढ़ जनपद के तहसील कोल एसडीएम पंकज वर्मा गरीब व निर्धन छात्रों के हुनर को तराशने के काम में लगे हुए हैं.
- इसी के चलते तहसील कोल के सभागार में हर रोज़ गरीब 700 छात्र को कोचिंग दी जा रही है.
- बड़ी संख्या के चलते इस बच्चों को तीन बैच में विभाजित किया गया है.
ये भी पढ़ें : गड्ढा मुक्त नहीं बल्कि सड़क मुक्त है मेरठ का ये इलाका
- इस बच्चों को एसडीएम कोल खुद शिक्षक बन कर एक दिशा दे रहे हैं.
- जिसे ये गरीब बच्चे भविष्य के आईएएस और पीसीएस अफसर बन सकें.
- एक प्रशासनिक अधिकारी के दायित्वों को निभाते हुए एसडीएम पंकज वर्मा रोज़ इसी प्रयास में लगे रहेत हैं.
कई प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी दी जाती है बच्चों को जानकारी-
- पीसीएस पंकज वर्मा एसडीएम कोल पद पर तैनात रह कर शिक्षक की भूमिका भी निभा रहे हैं.
- इस दौरान वो गरीब और निर्धन छात्रों को निशुल्क आईएएस पीसीएस बनने की तैयारी करवा रहे हैं.
- तहसील कोल के सभागार में करीब 700 छात्र तीन बैच में एसडीएम की क्लास करने को आते हैं.
- सूरज निकलते ही कोल तहसील के सभागार में पढाई शुरु हो जाती है.
ये भी पढ़ें : करंडा में कटानरोधी कार्य से जागी ग्रामीणों की उम्मीदें
- एसडीएम पंकज वर्मा खुद छात्रों को पढ़ाते हैं.
- SDM इस क्लास में बच्चों को IAS, PCS के साथ ही SSC ,रेलवे व बैंकिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी देते हैं.
- सभी बच्चे पूरी लगन से पंकज वर्मा के बताए महत्वपूर्ण निर्देशों व दिए गये टिप्स का अनुसरण करते हैं.
सुबह 10 बजे तक चलती हैं कक्षाएं-
- SDM पंकज वर्मा की ये क्लास सुबह 10 बजे तक लेते हैं.
- यही नही छुट्टी के दिन तो SDM पंकज वर्मा घंटों पढ़ाने में बिताते हैं.
- पंकज वर्मा का उद्देश्य उन प्रतिभाशाली छात्रों को सिविल सर्विस की तैयारी करानी है जो निर्धनता व गरीबी के कारण मंहगे कोचिग सेंटरों में नहीं जा पाते.
ये भी पढ़ें : BRD केस: हाईकोर्ट ने ख़ारिज की डॉ. कफील की याचिका
- छात्र भी पाकंज वर्मा की क्लास के लिए उत्साहित रहते है.
- GS के साथ हिन्दी साहित्य , भूगोल, इतिहास,समाजशास्त्र,रक्षा विज्ञान जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है.
- इस अभियान में तहसील के अन्य अधिकारी भी सहयोग करते हैं.
सिविल सेवा में जाकर जनता की सेवा करना चाहते है छात्र-
- यहां पढ़ने वाले छात्र वेद प्रकाश की मानें तो सभी छात्र सिविल सेवा में जाकर जनता की सेवा करना चाहते है.
- लेकिन गरीबी के कारण उनके पास कोचिंग करने के लिए फीस नहीं है.
ये भी पढ़ें :वीडियो: शिक्षक दिवस पर शिक्षाप्रेरकों को वेतन के बदले मिली लाठी
- यही नही उनके पास प्रतियोगी पुस्तकों को खरीदने के लिए भी धन नही है.
- ऐसे में एसडीएम पंकज वर्मा उन्हें कोचिंग देने के साथ ही अध्ययन करने के लिए पुस्तकें भी उपलब्ध कराते हैं.
चयन प्रक्रिया से गुजर कर मिलता है छात्रों को यहाँ पढ़ने का मौका-
- पकंज कहते है कि जो समस्याएं आफीसर बनने में उन्हें उठानी पड़ी किसी और को न उठानी पड़े.
- उनका कहना है कि जो साधन है उन्ही प्रयासों से छात्रों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं.
- एसडीएम अपने कर्तव्यों का निर्वहन तो कर रहे है.
- साथ ही उन छात्रों के सपनों को पूरा कर रहे है, जो गरीबी के चलते आगे नहीं बढ़ पाते है.
- तहसील में कोचिंग पढ़ने के लिए अलीगढ़ के आस पड़ोस के जनपदों से भी छात्र क्लास करने आते हैं.
- कोचिंग पढ़ने के लिए छात्रों को चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.
- जिसके बाद उनकी प्रतिभा को तराशने का काम खुद एसडीएम करते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें