हरदोई में किशोर की मौत के बाद जाम का मामला:एसडीएम ने परिजनों को समझाकर खुलवाया जाम
-मामले में सम्पूर्ण कार्यवाई का दिया भरोसा,आर्थिक मदद के लिए प्रस्ताव भेजने का दिया भरोसा
-एसडीएम सवायजपुर राकेश सिंह के आश्वासन के बाद खुला जाम
-सेना में जाने के लिए दौड़ लगा रहे किशोर की मौत के बाद हाइवे पर लगा था जाम
-अरवल थाना क्षेत्र के पूरारतन गांव निवासी किशोर की हुई थी मौत
-कार्यवाई की मांग को लेकर परिजनों ने हाइवे पर लगाया था जाम
हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के पूरारतन गांव निवासी किशोर सेना में जाने के लिए अपने गांव के पास से गुजरी सड़क पर दौड़ लगा रहे।उसी समय सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी।जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर मौजूद राहगीरों ने आनन-फानन एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा किशोर को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के बाद किशोर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। किशोर ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।कार्यवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।जाम की सूचना पाकर एसडीएम सवायजपुर राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे सम्पूर्ण कार्यवाई का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया।
Report – Manoj