रूरा के नजदीक हुए सियालदह अजमेर रेल हादसे में घायलों का ईलाज जारी है. कानपुर के नजदीक हुए रेल हादसे में सियालदह अजमेर एक्सप्रेस की 15 बोगियां पटरी से उतर गई थीं. ये घटना सुबह 5:45 पर हुई. 200 से ज्यादा यात्री घायल हैं जिनमें 15 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
NDRF मौके पर मौजूद:
- ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों को हॉस्पिटल पहुँचाने का काम जारी है.
- डॉक्टरों की जांच में दोनों यात्री जीवित, कोई हताहत नहीं – डीजीपी मुख्यालय!
- हादसे के बाद घटनास्थल पर NDRF की टीम मौजूद है.
- घायल यात्रियों का जारी ईलाज है. कई यात्रियों की हालत गंभीर है.
#SealdahAjmer हेल्प लाइन नंबर! pic.twitter.com/XVjkqXdexS
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 28, 2016
मुख्य सचिव ने दिए निर्देश:
हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रुट बाधित हुआ है.फफूंद स्टेशन पर कई घंटे से खड़ी हैं ट्रेनें. रेल मंत्री सुरेश प्रभु हालात पर नजर बनाये हुए हैं. वहीँ यूपी के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने अधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि यात्रियों को बेहतर ईलाज की सुविधायें दी जाएँ. राहत बचाव कार्य में जिले के अफ़सर जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि राहत बचाव कार्य पर सरकार नजर बनाये है. सरकार की एम्बुलेन्स मौके पर मौजूद है.
#SealdahAjmer हादसे के बाद सभी यात्रियों को बोगी से बाहर निकाला गया, बस के जरिये यात्रियों को भेजा गया टूंडला! pic.twitter.com/Ie1zkE2S3V
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 28, 2016
आगरा से होकर जाने वाली कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. यात्रियों को नजदीकी हॉस्पिटल में पहुँचाया जा रहा है.