उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिला में अकबरपुर रेलवे स्टेशन पूर्वी के निकट उस समय यात्रियों में दहशत मच गई जब सियालदह एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। सूचना पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में हड़कंप मच गया। इस दौरान इस रूट की सभी ट्रेने रोक ली गई, इससे रेलमार्ग बाधित हो गया। आनन-फानन में एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर रवाना किया गया। यहां रेलवे अधिकारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद रेलमार्ग चालू करवाया। घटना से यात्रियों को घंटो इंतजार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि फ़ैजाबाद वाया सुल्तानपुर यात्रा कराने वाली सियालदह एक्सप्रेस का इंजन डीरेल हो गया। इसके चलते इंजन के दो पहिए ट्रैक से उतर गए। फिलहाल रेलमार्ग को दुरुस्त कर दिया गया है।
जम्मूतवी से सियालदह जा रही 13152 डाउन सियालदह एक्सप्रेस अकबरपुर में बेपटरी हो गई। सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के तीन पहिए पटरी से उतर जाने से आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं लेकिन कई ट्रेनों के जगह-जगह रोके जाने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेट हुई ट्रेनों से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
करीब 4 घंटे विलंब से चल रही डाउन सियालदह एक्सप्रेस बुधवार/गुरुवार की रात अकबरपुर से वाराणसी की ओर रात 2.34 बजे रवाना हुई। जौहरीडीह रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचने पर इंजन के तीन पहिए पटरी से उतर गए। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं मगर आवागमन प्रभावित हो गया। फैजाबाद से इंजन मंगाकर ट्रेन को तो रवाना कर दिया गया लेकिन मेन लाइन पर इंजन की के बेपटरी होने से आवागमन मौके पर भी प्रभावित रहा।
कई विलंबित ट्रेनों को जगह-जगह रोका गया। हालांकि कई ट्रेनें दूसरी लाइन से संचालित कराई गईं। स्टेशन अधीक्षक जियालाल ने बताया कि सुबह 8:30 बजे ट्रेनों के आवागमन को बहाल कर दिया गया। तेज गति से इंजन को हटाने का काम सुबह से ही किया जा रहा था। मौके पर टीआई शाहगंज व फैजाबाद के साथ जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद रहे।