- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने काशी दौरे के दूसरे दिन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एमपी थिएटर मैदान में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
- प्रधानमंत्री शहरियों को 557 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
- प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नागरिकों में जबरदस्त उत्साह है।
- दिन चढ़ने के साथ ही कार्यकर्ता गाजे—बाजे के बीच पार्टी का झंडा बैनर लहराते विभिन्न साधनों से बीएचयू पहुंचने लगे है।
- बता दे की पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रोहनिया विधानसभा नरऊर गाँव मे बच्चो संग मनाया अपना 68वां जन्मदिन मनाया।
- पीएम मोदी जब नरऊर गाँव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो बच्चों ने उनका स्वागत स्काउट गाइड से किया।
- फिर पीएम मोदी सीधे रूम तो रीड गए और बच्चो से कहानियों के बारे में पूछा और जानकारी लिया।
- पीएम ने सुनी बच्चों से कविताये, 12 बच्चो ने सुनाई पीएम मोदी को मछली जल की रानी कविता।
- पीएम ने बच्चो को कहा कि बच्चो दिन भर इतनी मेहनत करो ताकि कम से कम दिन भर में चार बार पसीना बहे।
- बच्चों से कहा सिख गेम टीवी के जगह आउट डोर जेम खेलने पर जोर दें।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]