उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव का माहौल बना हुआ है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2017 कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहले चरण का मतदान 22 नवम्बर को किया गया था, इसी क्रम में दूसरे चरण का मतदान रविवार 26 नवम्बर को आयोजित किया गया है, जिसके तहत 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, गौरतलब है कि, निकाय चुनाव का तीसरा चरण आगामी 29 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।
राजधानी लखनऊ में इन्होंने किया मतदान:
- राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान
- KGMU VC भी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे
- कांग्रेस मेयर प्रत्याशी प्रेमा अवस्थी ने भी किया मतदान
- बटलर पैलेस में सपा की मेयर प्रत्याशी मीरा वर्धन वोट डालने पहुंची
- पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा अपनी पत्नी संग पहुंचे वोट डालने
- मतदान के लिए बुजुर्गों में भी सुबह से दिख रहा है भारी उत्साह
- महानगर में यूपी कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपनी पत्नी संग वोट डाला
- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी संग बूथ संख्या 224 पर डाला वोट
राजधानी लखनऊ समेत 25 जिलों में शुरू हुआ मतदान:
- सूबे के निकाय चुनाव के तहत रविवार को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है।
- जिसके तहत राजधानी लखनऊ समेत 25 जिलों में दूसरे चरण के तहत मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
- गौरतलब है कि, इन 25 जिलों में 6 नगर निगम के लिए भी मतदान किया जा रहा है।