2019 के आगामी लोकसभा चुनावों के पहले सभी पार्टियों के लिए गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव सीएम योगी के लिए परीक्षा माना जा रहा है. वहीँ गोरखपुर के अलावा फूलपुर में होने वाले चुनाव में डिप्टी सीएम केशव मौर्य की साख भी दाव पर होगी. इन दोनों लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख की केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा घोषणा कर दी गयी है. 11 मार्च को इन सीटों पर चुनाव पर मतदान होंगे जबकि 14 को गिनती का काम होगा. वहीँ चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों की बयानबाजी तेज हो गई है.
केशव प्रसाद मौर्य जीत के प्रति आश्वस्त
केशव प्रसाद मौर्य उपचुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं वहीँ अन्य दल भी अपने-अपने दावे करते दिखाई दे रहे हैं. केशव मौर्य ने कहा कि आयोग का स्वागत करता हूँ, हम फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा जीतेंगे. उन्होंने कहा कि विकास की गति तेज़ हुई है. ये उपचुनाव थोड़े समय का है पर भाजपा 2014 की जीत को दोहराएगी. उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड उम्मीदवार तय करता है. कौन चुनाव लड़ेगा, ये पार्टी का निर्णय होगा. अयोध्या मामले पर केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा का मत है कि कोर्ट के फ़ैसले के बाद भव्य मंदिर का निर्माण होगा. हम फूलपुर, गोरखपुर दोनों सीटों के उपचुनाव जीतेंगे.
दूसरी बार गोरखपुर में उपचुनाव
गोरखपुर की लोकसभा सीट पर दूसरी बार बार उपचुनाव का मौका आया है. पहली बार 1970 में तत्कालीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ के निधन के वजह से यहां उपचुनाव कराना पड़ा था. अबकी बार लोकसभा सीट से सीएम योगी के इस्तीफे के कारण ये मौका आया है. योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद लोकसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके हैं. इस सीट पर होने वाला चुनाव भाजपा के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है. इसके पहले योगी आदित्यनाथ इस सीट से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति में विपक्षी दल कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
गोरखपुर के अबतक के सांसद
- 1952- 1957 सिंहासन सिंह, 3-4 अन्य सदस्य (बहुप्रतिनिधित्व प्रणाली)
- 1957-62- सिंहासन सिंह, महादेव प्रसाद
- 1962-67-सिंहासन सिंह
- 1967-70- महंत दिग्विजयनाथ
- 1970- महंत अवेद्यनाथ
- 1971-77 नरसिंह नारायण
- 1977-80 हरिकेश बहादुर
- 1980-84 हरिकेश बहादुर
- 1984-89 मदन पांडेय
- 1989-90 महंत अवेद्यनाथ
- 1991-96 महंत अवेद्यनाथ
- 1996-98 महंत अवेद्यनाथ
- 1998-99 से 2014-17 तक लगातार 5 बार योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से चुनाव जीता.