समाजवादी पार्टी (samajwadi party) में दरार बढ़ती ही जा रही है. इसके पीछे मुख्य वजह ये है कि दोनों ही गुट समझौते के लिए तैयार नहीं हैं. इसी कारण अब हालात पार्टी और घर में बद से बदतर होते जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी का आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन 5 अक्टूबर को प्रस्तावित है. इस अधिवेशन में अखिलेश यादव का पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है. हालाँकि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि इस अधिवेशन में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव मौजूद रहेंगे या नहीं.
बहरहाल, सूत्रों के मुताबिक एक गोपनीय बैठक में पार्टी की रणनीति और कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा हुई है.
गोपनीय बैठकों का दौर शुरू (samajwadi party):
- बताया जा रहा है कि इस बैठक में रामगोपाल यादव दिल्ली से आये थे.
- वहीँ बैठक के बाद बिना किसी हो-हल्ला के वो दिल्ली रवाना हो गए.
- आज की समीक्षा बैठक में 5 अक्टूबर को आगरा में राष्ट्रीय सम्मेलन होने की पुष्टि की.
- वहीँ अखिलेश को अध्यक्ष बनाए रखने की रणनीति पर भी चर्चा हुई है.
- जबकि रामगोपाल यादव ने मीटिंग के बाद किसी से मुलाकात नहीं की.
- सूत्रों के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि मुलायम और शिवपाल के लिए अभी जगह नहीं है.
- ऐसे में राष्ट्रीय अधिवेशन में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव को लेकर कोई बड़ा हो तो हैरानी नहीं होगी.
- बता दें कि सुलह की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुईं हैं और दोनों गुट अभी अपनी-अपनी बातों पर अड़े हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें