उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में कानून व्यवस्थ को दुरुस्त करने की हरसंभव कोशिश कर रही है.ऐसे में अपराध पर नियंत्रण करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए योगी सरकार ने अपना खज़ान खोल दिया है. जिसके तहत अपराधियों को गिरफ्तार और दण्डित करने के लिए सूचना देने पर पुरस्कार देने की व्यवस्था की है.
प्रमुख सचिव से लेकर एसपी तक अब दे सकेंगे ज़्यादा इनाम-
- सचिव गृह मणि प्रसाद मिश्र द्वारा आज एक नोटिस जारी किया गया है.
- इस नोटिस में कहा गया है कि अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा दण्डित करने के लिए सूचना देने पर पुरस्कार देने की व्यवस्था के तहत प्राविधानित अधिकार काफी पुराने हो गए हैं.
- पुरस्कार में दी जाने वाली अधिकतम राशि भी पुलिस कर्मियों का मनोबल ऊंचा करने के लिए नगण्य है.
- जिसके चलते शासनादेश में विचार करने के बाद इस व्यवस्था को पुनरीक्षित करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें : अलीगढ़: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत ,14 घायल
- मामले में विचार के बाद पुरूस्कार की धन राशि को बढ़ने का फैसला किया गया है.
- जिसेक बाद अब प्रमुख सचिव/ सचिव गृह द्वारा दी जाने वाली राशी को बढ़ा कर पांच लाख तक प्रस्तावित किया गया है.
- बता दें कि पहले ये राशी ढाई लाख रूपए तक ही सीमित थी.
- इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक द्वारा दी जाने वाली राशी को 50 हज़ार से ढाई लाख रूपए तक किया गया है.
- इसके साथ ही अब अपर पुलिस महानिदेशक ज़ोन/ पुलिस महानिदेशक ज़ोन को भी अब पुरस्कार की राशि प्रदान करने का अधिकार दिया गया है.
- इनके द्वारा अब प्रति अपराध एक लाख रूपए तक की राशि प्रदान की जा सकती है.