धारा 370 कश्मीर को हम से अलग करती है इसलिए सरकार कर दे इसे समाप्त: कल्याण सिंह
धारा 370 को लेकर राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने सरकार से इसे हटाने का निवेदन किया है। विधिवत जानकारी के अनुसार इन दिनों राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह अपने घर अलीगढ़ आए हुए हैं। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले से संबंधित सवाल पर कहा कि सरकार को धारा 370 को समाप्त करने पर विचार करना चाहिए।
- क्यूंकि धारा 370 कश्मीर को हम से अलग करती है।
इस धारा के अंतर्गत कोई बाहर का व्यक्ति वहां संपत्ति नहीं खरीद सकता
भारत की संसद जो कानून बनाती है, वह तब तक लागू नहीं होता जब तक जम्मू कश्मीर की एसेंबली सहमति नहीं दे देती। बाहर का व्यक्ति वहां संपत्ति नहीं खरीद सकता। कश्मीर की लड़की किसी दूसरे प्रदेश के लड़के के साथ शादी नहीं कर सकती और करती है तो उसके सारे अधिकार खत्म हो जाते हैं।
- चंद लोगों को छोड़कर पूरा भारत धारा 370 खत्म करने के पक्ष में।
- यह कदम नरेंद्र मोदी ही उठा सकते हैं दूसरे किसी में हिम्मत नहीं।
- देश को मोदी की क्षमताओं पर भरोसा है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें