उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सचिवालय भवन के अनुभाग अधिकारियों(section Officer) का बुधवार 7 जून को स्थानांतरण कर दिया गया है। गौरतलब है कि, योगी सरकार में प्रशासनिक कार्य प्रणाली को सुधारने के तहत एक के बाद एक तबादले किये जा रहे हैं।अभी हाल ही में सूबे के अन्दरबड़ी संख्या में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को ताश के पत्तों कीरह फेंटा गया था।
सचिवालय के 18 अनुभाग अधिकारियों के तबादले(section Officer):
- योगी सरकार ने बुधवार को लखनऊ स्थित सचिवालय भवन के अनुभाग अधिकारियों का तबादला(section Officer) कर दिया है।
- जिसके तहत सरकार ने 18 अनुभाग अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
इनके हुआ स्थानांतरण(section Officer):
- जय पाल सिंह- राष्ट्रीय एकीकरण विभाग,
- चन्द्र भूषण- सार्वजनिक उद्दम विभाग,
- हरिकेश- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,
- रमाकांत शुक्ला- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,
- उमेश यादव- गृह विभाग में स्थानांतरित किये गए,
- धर्मेन्द्र कुमार- खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग,
- जगदीश प्रसाद- प्रविधिक शिक्षा विभाग,
- ओम प्रकाश- न्याय विभाग में स्थानांतरित किये गए,
- सर्वेश कुमार सिंह- लोक निर्माण विभाग,
- प्रभंजन यादव- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,
- सोमनाथ- धर्मार्थ कार्य विभाग,
- गीता-पंचायती राज विभाग,
- राजकुमार बनी- सूक्ष्म लघु माध्यम उद्दम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग।
- वेद प्रकाश राय- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में भेजे गए हैं।
ये भी पढ़ें: नोएडा में SAMSUNG की यूनिट का भूमिपूजन, सपा सरकार में हुआ था MoU!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#18 section Officer transfer today
#18 section Officer transfer today by yogi government
#18 अनुभाग अधिकारियों के हुए तबादले
#yogi government
#yogi government transferred 18 section officer today as per his transfer policy
#उत्तर प्रदेश
#तबादला एक्सप्रेस
#राजधानी लखनऊ
#सचिवालय के 18 अनुभाग अधिकारियों के हुए तबादले
#सचिवालय भवन के अनुभाग अधिकारियों
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार