Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर- होटलों में चेकिंग के दौरान खराब मिले सुरक्षा उपकरण

मुंबई के पब हादसे में 14 लोगों की मौत के बाद आज कानपुर नगर के एसपी पूर्वी अनुराग आर्या के निर्देश पर शहर के होटलों में फायर सिस्टम चेक किये गये, बीती रात मुंबई के कमला मील्स इलाके में पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में घायलों की संख्या भी बढ़कर 55 पहुंच गई है. हादसे के बाद रेस्तरां मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस हादसे के बाद यूपी व कानपुर का प्रशासन चौकन्ना है, इस तरह का कोई बड़ हादसा ना हो इस लिए कानपुर शहर में होटलों के फायर सिस्टम व अन्य सुरक्षा उपकरण चेक करने के निर्देश जारी किए गए है. व्यवस्था सही ना मिलने पर होटल मालिको पर कार्यवाही होगी.

चेकिंग के दौरान मिली कई खामियां

मुंबई के पब हादसे में 14 लोगों की मौत के बाद आज कानपुर नगर के एसपी पूर्वी अनुराग अर्या के निर्देश पर शहर के होटलों में फायर सिस्टम चेक किये गये. घंटाघर में मानक के विपरीत चल रहे होटलों में कई खामियां मिली, न तो होटलों में कोई फायर फाइटिंग सिस्टम चल रहा है न पानी की कोई व्यवस्था हैं, इसको लेकर एफएसओ सुरेन्द्र चौबे ने नोटिस देकर जबाव मांगा हैं, चेकिंग के दौरान एक व्यापारी नेता की एफएसओ से नोकझोंक भी हुईं जिसकी शिकायत एफएसओ ने वरिष्ठ अधिकारियों से की.

सैकड़ों लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा…

मुंबई में पब कांड के बाद आज एफएसओ सुरेन्द्र चौबे ने कानपुर के घंटाघर चौराहे पर स्थित होटल बिहारी, होटल उर्बशी, होटल आयूषी और होटल सुचिता में फायर के उपकरण की जांच की, जहां अधिकारियों को कोई भी उपकरण चलते हुए नहीं मिले इसके अलावा होटल में यदि कोई बड़ा हादसा हो जाये तो पर्याप्त पानी तक की व्यवस्था नहीं हैं, कई होटलों की सीढ़ियों में रेलिंग तक नहीं लगी है, सैकड़ों लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे होटल संचालकों को एफएसओ ने नोटिस देने की बात कही हैं, जांच के दौरान फायर अफसरों से होटल में व्यापारी नेता की झड़प तक हो गई जिसके बाद एफएसओ ने मामले की शिकायत एसपी से की.

 

Related posts

सतर्कता बरतते हुए लखनऊ पुलिस ने गिरफ़्तारी की शुरू!

Kamal Tiwari
7 years ago

सोशल मीडिया पर भारत बंद जैसी तरह-2 की अपीलों पर अलीगढ़ पुलिस हुई सख्त, सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में संसोधन के निर्देशों के क्रम में विभिन्न शोशल मीडिया पर भारत बंद और चक्का जाम की हो रही हैं पोस्ट, ऐसी पोस्ट करने वालों को पुलिस ने दी चेतावनी, जो भी व्यक्ति धार्मिक, जातीय अथवा समाज मे विद्वेष फैलाने वाली पोस्ट डालेगा, शेयर अथवा लाइक करेगा उसके विरुद्ध IT एक्ट व IPC की सुसंगत धाराओं में होगी कार्रवाई, सर्विलांस सेल व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसी सभी सोशल साइट्स पर रखे है नजर, ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी होगी कार्रवाई, आगामी 10 अप्रैल और 14 अप्रैल को प्रदर्शन की चल रही हैं सोशल मीडिया पर पोस्ट।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ एक हिस्ट्री शीटर बदमाश हारून, घायल बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस कर रही काम्बिंग, दूसरा साथी बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार, मुठभेड़ में एक सिपाही अंकुर हुआ घायल, हसनपुर कोतवाली इलाके के ढकिया खादर गांव के जंगल में हुई मुठभेड़.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version