सीमा यादव ने पुलिस प्रशासन पर मानवाधिकार का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए संघर्ष का ऐलान किया है। रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में सीमा यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली 26 जनवरी को उनके साथ रह रहे मुकेश राजभर व जयसिंह यादव को सादी वर्दी में आए पुलिसकर्मी कार से कहीं ले गए। इसके बाद खबर आएगी आजमगढ़ में मुठभेड़ दिखाकर पुलिस ने मुकेश को मौत के घाट उतार दिया है।
सीमा यादव ने बताया कि मुकेश सात माह से अकबरपुर में रह रहा था। वह प्रॉपर्टी के लिए काम में उनका हाथ बंटाता था। सीमा यादव के मुताबिक, 26 जनवरी को मुकेश, व जय यादव उसकी बेटी को लेकर दुकान गए थे। रात लगभग 9:30 बजे हाईवे पर अचानक पुलिसकर्मी कार में दोनों को जबरन बैठा कर कहीं ले गए। मामले की जानकारी के लिए उच्च अधिकारियों से बात करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
साथ रह रहे युवकों को आजमगढ़ का अपराधी बताते हुए पुलिस मुठभेड़ में मारने का दावा करती है। सीमा यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवकों पर मामले दर्ज थे, तो पुलिस ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया। पुलिस प्रशासन का उत्पीड़न नहीं रुका तो वह दोबारा हथियार उठाने पर मजबूर होगी। सीमा यादव न्याय ने कहा कि जिले के अधिकारियो को ज्ञापन देने के बाद 48 घंटों के भीतर अगर न्याय नहीं मिला तो वह फिर हथियार उठाने के लिए बागी होगी।
सीमा यादव ने कहा कि पुलिस और एसटीएफ निर्दोषों का को जबरन उठाकर मार दे रही है और एनकाउंटर दिखाकर वाहवाही लूट रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस आत्मसमर्पण के बाद हथियार उठाने पर कर रही है। सीमा यादव ने सरकार को दी चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने मामले की जांच व 48 घंटों के अन्दर अन्दर आजमगढ़ SP को सस्पेंट नहीं किया तो फिर से हथियार उठाऊंगी। इसको सरकार धमकी न समझे अगर बात नहीं मानी गई तो यूपी के अधिकारी पूर्व दस्यु सुंदरी की गोली का निशाना होंगे।
फेसबुक पर लिखकर पोस्ट की ये बात
पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने कहा की सरकार और प्रशासन यह न समझे हथियार रखवाने से सीमा हथियार चलाना नहीं भूल गई मेरी जिंदगी में बदलाव हुआ है पर इसका मतलब यह नहीं कि मेरी dahad और शिकार करने का तरीका बदल गया है मैं आज भी शेरनी की तरह दहाड़ सकती हूं और जरूरत पड़ने पर जंगली कुत्तों को मार भी सकती हूं मैं सरकार को अंतिम चेतावनी देती हूं की आजमगढ़ में हुए मुकेश राजभर हत्याकांड की सीबीआई जांच कराएं और SP आजमगढ़ को सस्पेंड करें मैंने प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक गृहमंत्री से लेकर के मुख्यमंत्री तक मुख्यमंत्री से लेकर के डीजीपी तक और डीजीपी से लेकर के आईजी जोन SSP जिला अधिकारी मानव अधिकार आयोग सभी को अवगत करा दिया है फिर भी सरकार ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया मासूम लड़के की हत्या कर शांत बैठ गई और जो दूसरा लड़का जिसको 26 जनवरी की सुबह 9:30 बजे अकबरपुर कोतवाली कानपुर देहात के सामने से उठाया गया था जो मुकेश राजभर के साथ में अखिलेश यादव भी था जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुप्त रखा है और मेरी भी हत्या की साजिश रच रही है सरकार ने भी बहुत बड़ा गहराई से मुझे मरवाना चाहती है और पूरी प्रक्रिया बना रही है मैं अब दिल नहीं डालना चाहती कल दिनांक 2 फरवरी को महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार जी को जिलाधिकारी महोदय कानपुर द्वारा इस विषय से और इस हत्याकांड से बारे में अवगत कराने जा रही हूं अगर मेरे इस बात का ध्यान नहीं दिया गया और सीबीआई जांच नहीं हुई SP आजमगढ़ को सस्पेंड नहीं किया गया तो मैं अगले ही दिन पूरे प्रशासन के सामने पूरी मीडिया के सामने बागी यानी कि डकैत hone का ऐलान कर दूंगी और इस सब का जिम्मेदार उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन और प्रदेश की सरकार होगी जिन अपराधियों के ऊपर दो तीन दर्जन मुकदमे चल रहे हैं उनको एनकाउंटर नहीं किया जा रहा है क्योंकि खुद इस सरकार में घुस कर बैठे हैं जिनके ऊपर दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं कल एक बहुत बड़ा खुलासा करूंगी अगर मुकेश नौ मुकदमे Wanted Tha Tu Jeene Ke Upar date that Jaan Se Jyada mukadme chal rahe hai Unka encounter kyun nahi kiya Ja Raha