सेना में भर्ती sena bharti test होने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए 15 से 30 अप्रैल तक कानपुर छावनी में भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। शारीरिक मापदंडों में सफल होने के बाद ही होने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन लखनऊ में करने का निर्णय लिया गया था। जो परीक्षा 27 अगस्त को लखनऊ में होनी थी उसकी तिथि और स्थान अब बदल दिया गया है।

ये भी पढ़ें : 48 राजकीय स्कूलों में मानक से अधिक शिक्षक

 सेना ने साइट पर अपलोड की जानकारी

  • सैनिक ट्रेड्समैन की लिखित परीक्षा की तिथि और स्थान बदल दिया गया है।
  • अब यह परीक्षा 27 अगस्त की जगह 30 जुलाई को होगी।
  • जबकि अब परीक्षा का केंद्र भी एएमसी स्टेडियम नहीं होगा।
  • इसके के स्थान पर छावनी के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल तृतीय होगा।
  • सेना ने सैनिक जीडी, क्लर्क, तकनीकी और ट्रेड्समैन के पदों के लिए 15 से 30 अप्रैल तक कानपुर छावनी में भर्ती परीक्षा आयोजित की थी।
  • यहां शारीरिक मापदंडों में सफल होने के बाद मेडिकल की प्रक्रिया पूरा होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन लखनऊ में तय किया गया था।
  • भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात के।
  • और साथ ही हमीरपुर, कन्नौज, चित्रकूट, महोबा, फतेहपुर, बांदा,औरैया जिलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
  • सैनिक जीडी, क्लर्क और तकनीकी के पदों के लिए भर्ती लिखित परीक्षा की तिथि पहले से 30 जुलाई तक की गई है।
  • इस परीक्षा की तिथि और स्थान में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • जबकि ट्रेड्समैन के पदों के लिए दोनों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बहुत अधिक है।
  • सेना ने ट्रेड्समैन के पदों के लिए परीक्षा स्थल एएमसी स्टेडियम की जगह आर्मी पब्लिक स्कूल तृतीय कर दिया है।
  • जबकि परीक्षा की तिथि भी अब 27 अगस्त के स्थान पर  30 जुलाई कर दी गई है।
  • सेना ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी अपलोड कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें