- बाल साहित्य में खासा दखल रखने वाले देश के सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार और कवि शंकर सुल्तानपुरी का लम्बी बीमारी के बाद सोमवार की सुबह निधन हो गया।
- बाल साहित्य की लगभग 500 से ज्यादा किताबें लिखने वाले शंकर हिन्दी साहित्य की सभी विधाओं में सिद्धहस्त माने जाते थे।
- लघु कहानियां लिखने के साथ-साथ उन्होंने कई बेहतरीन कविताएं भी रचीं।
- कथाकार के रूप में भी उनकी पहचान रही है।
- तपस्वी भारत, बनदेवी का बेटा, खिलौनेवाली, दुखभंजन की शोधयात्रा, महाकवि मंजनू आदि उनकी प्रमुख पुस्तकों में शामिल हैं।
- शंकर सुल्तानपुरी के निधन पर वरिष्ठ हास्य कवि सर्वेश अस्थाना, अट्टहास के अनूप श्रीवास्तव समेत कई लेखकों, साहित्यकारों ने शोक व्यक्त किया है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]