जौनपुर- उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के सीनीयर डीपीओ ने जंघई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, स्टेशन परिसर में पार्किंग स्थल प्लेटफार्म वेटिंग हाल फुट ओवर ब्रिज शैचालय पानी पीने की टंकी का बारिकी से निरिछण किया पानी नही आने व टोटी नही होने पर नाराजगी दिखाई साफ सफाई रंगाई पोताई का निर्देश भी दिया|
- बुधवार को दोपहर तीन बजे उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मडल कार्मिक अधिकारी मुकेश बहादुर सिंह ने जंघई स्टेशन का निरिछण किया
- इस दौरान उन्होने पानी की टंकी का निरिछण किया टोटी न होना पानी न आने पर नाराजगी जताई |
- शौचालय व मुत्रालय मे गंदगी देख कर साफ सफाई व चुना छिडकने का निर्देश दिया
- जगह जगह साईन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया
- फुट ओवर ब्रिज मे सीढीओ को वेल्डिग करने का निर्देश दिया
- वेटिंग हाल मे पोताई रँगाई व फैन लगाने का निर्देश दिया
- उन्होने उगी घास पर दवा छिडकाव करके नष्ट करने का निर्देश दिया।
स्टेशन 2018 के सर्वे मे जंघई पुरे देश मे गंदगी मे 309 वे स्थान पर था जिसके लिए यहा विशेष ध्यान दिया जा रहा है
- उन्होने पत्रकारो से बात करते हुऐ बताया की स्टेशन 2018 के सर्वे मे जंघई पुरे देश मे गंदगी मे 309 वे स्थान पर था
- जिसके लिए यहा विशेष ध्यान दिया जा रहा है
- कुछ माह बाद क्वालीटी काऊन्सलिंग आफ इण्डिया द्वारा स्टेशनो का सर्वे होना है
- जिसमे सफाई पर रैंकिंग मिलनी है
- हमारा लछ्य है की सफाई मे जंघई की रेटिंग सौ से नीचे हो जाय
- जिसके तहत जंघई स्टेशन पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए स्टेशन अधीछक को निर्देश दिया|
- इस मौके पर स्टेशन अधीछक शिव कुमार यादव आर के शर्मा राजेश सुधीर कुमार दिनेश कुमार पाण्डेय आरपीएफ इन्सपेक्टर हुकुम सिह दशरथ लाल उपस्थित रहे|
रिपोर्ट : तन्मय बरनवाल
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]