विधानसभा चुनावों की तैयारियों को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता आने वाले दिनों में उत्‍तर प्रदेश का दौरा करने वाले है। यह नेता आने वाले दिनों में उत्‍तर प्रदेश की जनता को बीजेपी की तरफ आर्कषित करने की कोशिश करते हुए दिखाई देंगेbjp in lucknow

मोहन भागवत के दौरे के बाद अब राजनाथ सिंह भी तीन दिन के यूपी दौरे पर आ रहे है। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन नितिन गडकरी और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी राजधानी आएंगे। इनके आने से ये साफ है कि संघ के बाद अब बीजेपी के दिग्गज नेता भी यूपी के सियासी समर में जुट गए हैं।

  • होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर एक अप्रैल को शाम 6 बजे तक एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • एक अप्रैल को राजनाथ सिंह एअरपोर्ट से सीधे कृष्णानगर स्थित शिवशंकर अवस्थी और पूर्व प्रदेश महामंत्री
  • दो अप्रैल को सुबह 11.30 बजे सिटी बस स्टैंड मैदान में पार्टी नेता नीरज बोरा के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे।
  • दो और तीन अप्रैल को वो पार्टी के होली मिलन समारोह में भी शामिल होंगे।
  • तीन अप्रैल को सुबह 10.30 बजे बड़ा इमामबाड़ा चौक में शिया पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मिर्जा मोहम्मद अतहर के निधन पर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद विन्ध्यवासिनी कुमार के घर जाएंगे और उनके परिजनों के निधन पर शोक जताएंगे।
  • इसके बाद तीन अप्रैल को ही सुबह 11.15 बजे हनुमान सेतु के सामने ‘अधिकार दिलाओ’ रैली को संबोधित करेंगे।
  •  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीन अप्रैल को गोमतीनगर स्थित महामना विद्यालय में काशी हिंदू यूनिवर्सिटी के   शताब्दी समारोह के आयोजन में शामिल होंगे।
     नितिन गडकरी और मनोज सिन्हा का प्रोग्राम यह होगा
  • वहीं, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और बीएचयू के कुलपति प्रो. गिरीश चन्द्र पंत भी कार्यक्रम में शिरकत रहेंगे।बीजेपी की एक अप्रैल को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रस्तावित है।
  • यह बैठक गोमतीनगर स्थिति सीएमएस ऑडिटोरियम हॉल में होगी।
  • बताया जा रहा है कि इसमें भी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

 

 

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें