जांच के लिए पहुंची टीम के सामने एबीएसए पर लगे गंभीर आरोप

मथुरा-

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा स्तर को किए गए सुधारों की हकीकत जानने के लिए शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद अपनी टीम के साथ मथुरा पहुंचे। शिक्षा निदेशक की एक टीम जनपद के विकासखंड राया में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। शिक्षा निदेशक की टीम के सदस्य विकास खंड राया के संसाधन केंद्र राया पर खंड शिक्षा अधिकारी नीतू सिंह से छात्रों की ड्रेस व भोजन व्यवस्था को लेकर बातचीत कर रहे थे तभी जूनियर विद्यालय पडरारी पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भीम सेन के परिवारीजन कार्यालय में पहुंच गए और टीम के सामने ही बाबू भगवान दास व खंड शिक्षा अधिकारी से तीखी नोकझोंक भी हुई परिवारजनों ने बाबू और खंड शिक्षा अधिकारी पर लापरवाही के आरोप लगाए ।टीम के सामने ही दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही। मामला यह था कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भीमसेन को अपने पिता की मृत्यु के उपरांत शासन की नियमावली के अनुसार नौकरी मिली है। जिसके कागजात संबंधित फाइल को एबीएसए कार्यालय में तैनात अधिकारी कर्मचारी कंप्लीट नहीं कर रहे हैं ।जिससे उसका सत्यापन होकर शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जानी है । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भीमसेन के भाई शंकर का आरोप था कि अधिकारियों से कई बार फाइल को पूरा करते हुए शासन तक भिजवाने को कहा गया। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। टीम के सदस्य ने खंड शिक्षा अधिकारी को बैठकर मामला सुलझा ने की बात कही है।

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें