Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जांच के लिए पहुंची टीम के सामने एबीएसए पर लगे गंभीर आरोप

serious-allegations-against-absa-in-front-of-investigation-team

serious-allegations-against-absa-in-front-of-investigation-team

जांच के लिए पहुंची टीम के सामने एबीएसए पर लगे गंभीर आरोप

मथुरा-

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा स्तर को किए गए सुधारों की हकीकत जानने के लिए शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद अपनी टीम के साथ मथुरा पहुंचे। शिक्षा निदेशक की एक टीम जनपद के विकासखंड राया में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। शिक्षा निदेशक की टीम के सदस्य विकास खंड राया के संसाधन केंद्र राया पर खंड शिक्षा अधिकारी नीतू सिंह से छात्रों की ड्रेस व भोजन व्यवस्था को लेकर बातचीत कर रहे थे तभी जूनियर विद्यालय पडरारी पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भीम सेन के परिवारीजन कार्यालय में पहुंच गए और टीम के सामने ही बाबू भगवान दास व खंड शिक्षा अधिकारी से तीखी नोकझोंक भी हुई परिवारजनों ने बाबू और खंड शिक्षा अधिकारी पर लापरवाही के आरोप लगाए ।टीम के सामने ही दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही। मामला यह था कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भीमसेन को अपने पिता की मृत्यु के उपरांत शासन की नियमावली के अनुसार नौकरी मिली है। जिसके कागजात संबंधित फाइल को एबीएसए कार्यालय में तैनात अधिकारी कर्मचारी कंप्लीट नहीं कर रहे हैं ।जिससे उसका सत्यापन होकर शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जानी है । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भीमसेन के भाई शंकर का आरोप था कि अधिकारियों से कई बार फाइल को पूरा करते हुए शासन तक भिजवाने को कहा गया। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। टीम के सदस्य ने खंड शिक्षा अधिकारी को बैठकर मामला सुलझा ने की बात कही है।

Report:- Jay

Related posts

हाईकोर्ट के कार्यक्रम में माडिया पर रोक, यूपी-एमपी के जिला जज हो रहे हैं शामिल , SC के सीनियर जज रंजन गोगोई हो रहे शामिल , मिडिया को इनवाइट के बाद किया गया बैन।

Desk
7 years ago

बीस साल पहले मर चुके व्यक्ति पर पुलिस ने लगाया शांति भंग का आरोप

Short News
7 years ago

सवालों के घेरे में अखिलेश सरकार का यश भारती सम्मान!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version