लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है. इसी के चलते यूपी सरकार प्रदेश के सभी जनपदों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में जुटी हुई है. इसी क्रम में शुक्रवार 18 अगस्त को योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सात बेसिक शिक्षा अधिकारियों ‘BSA’ के तबादले किये हैं.
ये भी पढ़ें :मंत्री मनोज सिन्हा ने किया सुकन्या समृद्धि योजना शुभारम्भ
इन 7 बेसिक शिक्षा अधिकारियों के किये गए तबादले-
- यूपी सरकार ने आज प्रदेश भर में 7 बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले किये हैं.
- ये तबादले प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किये गए हैं.
- ये तबादले वाराणसी, चंदौली, अमरोहा , मथुरा, बांदा और फर्रुखाबाद जनपद में किये गए हैं.
- ब्रजभूषन सिंह को काशी नगरी वाराणसी का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया.
- वहीँ गौतम प्रसाद को अमरोहा का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया.
- बांदा में वीरेंदर प्रताप सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें :अब ये खास तकनीक करेगी आतंकियों से रेल की सुरक्षा
- जबकि संजीव कुमार सिंह को मथुरा का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया.
- इसी क्रम में भोलेंद्र प्रताप सिंह को चंदौली का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया.
- इसके साथ ही संतोष कुमार सिंह को चंदौली से हटाकर बेशिन शिक्षा निर्देशालय में सम्बद्ध किया गया है.
- बता दें की योगी सरकार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ये तबादले किये हैं.
- योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें :बलरामपुर में जारी बाढ़ का कहर, 7 लोगों की हो चुकी है मौत