राजधानी के विकास नगर इलाके में मामूली बात को लेकर एक विद्यालय के एक बुजुर्ग प्रधानाचार्य ने उसी के विद्यालय की महिला शिक्षिका की ओर अश्लील इशारा कर दिया।
- महिला शिक्षिका ने अश्लीलता का जवाब थप्पड़ से दिया तो मामला हंगामे और मारपीट में तब्दील हो गया।
- घंटो के हंगामे के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- महिला शिक्षिका ने छेड़छाड़ और अश्लीलता के साथ ही विरोध करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
- वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी महिला और उसके पति व सहयोगियों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है।
- इंस्पेक्टर विकासनगर अतुल तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप मढ़े हैं और दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
- विकासनगर के सेक्टर पांच में सेवन डेज मिशनरी स्कूल है जिसके प्रधानाचार्य मनोहर मैसी (60) है।
- विद्यालय में ही कार्यरत 55 वर्षीय शिक्षिका लगभग हफ्ते भर पूर्व कक्षा में बैठी स्वेटर बुन रही थी।
- शिक्षिका की स्वेटर बुनती तस्वीर किसी ने खींचकर प्रधानाचार्य के व्हाट्स एप्प नंबर समेत दिल्ली स्थित हेड ऑफिस भेज दी।
- शिक्षिका द्वरा कक्षा में स्वेटर बुनने के मामले की जांच प्रधानाचार्य मनोहर को सौंपी गई तो उन्होंने महिला शिक्षिका से पूछताछ की।
- इस पर महिला शिक्षिका ने उनसे फोटो भेजने वाले की जानकारी मांगी तो प्रधानाचार्य ने देने से मना कर दिया।
- दो दिन पहले महिला शिक्षिका ने रजिस्ट्री के माध्यम से फिर फोटो भेजने वाले की जानकारी मांगी लेकिन प्रिंसिपल ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया।
अश्लील इशारे पर शिक्षिका ने प्रिंसिपल को जड़ा थप्पड़
- महिला शिक्षिका ने बताया कि बार बार वह फोटो भेजने वाले की जानकारी मांग रही थी।
- लेकिन प्रधानाचार्य देने से इंकार करते रहे।
- गुरुवार को विद्यालय छूट जाने के बाद शिक्षिका प्रधानाचार्य के कमरे में गई और उनसे पुनः वही जानकारी मांगने लगी।
- इतने में ही प्रधानाचार्य मनोहर ने अपनी कुर्सी का रुख उनकी तरफ किया और अश्लील इशारा कर दिया।
- प्रिंसिपल की अश्लीलता का शिक्षिका ने विरोध किया तो वह धमकाने लगा।
- इस पर महिला ने प्रिंसिपल मनोहर को थप्पड़ जड़ दिया और अपने पति को बुला लिया और उसे प्रिंसिपल की अश्लीलता की जानकारी दी।
बढ़ा हंगामा तो घंटो चला बवाल
- महिला के पति के आने के बाद प्रिंसिपल और उसके पति के बीच बवाल शुरू हो गया।
- इस बीच दोनों में जमकर मारपीट भी हुई।
- मारपीट और बवाल की जानकारी पाकर विकासनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
- पुलिस की मौजूदगी में भी विद्यालय में घंटो बवाल चलता रहा और विकासनगर पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करती रही।
- घंटो के बवाल के बाद भी जब दोनों पक्ष शांत नही हुए तो दोनों पक्षो को थाने ले आया गया।
- दोनों ही पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#beatings
#commotion
#FIR
#imposed on principal accused of molestation
#molestation charged on teacher
#Pornography
#Seven Days missionary school
#Slapped
#Teacher
#Vicasnagr
#अश्लीलता
#एफआईआर दर्ज
#थप्पड़ मारा
#मारपीट
#विकासनगर
#शिक्षिका ने प्रधानाचार्य पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
#सेवन डेज मिशनरी स्कूल
#हंगामा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.