Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पिकअप और बस में भीषण टक्कर, 7 की मौत 35 घायल

RaeBareli: Seven killed 35 injured Road Accident Pick-UP and Bus Collision

RaeBareli: Seven killed 35 injured Road Accident Pick-UP and Bus Collision

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मुंडन संस्कार करवाने के बाद घर लौट रहे पिकअप को तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं हादसे की खबर मिलते मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि सात लोगों की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की है। यहाँ फतेहपुर से मुंडन संस्कार करवाने के बाद घर लौट रहे पिकअप को तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार 35 यात्री घायल हुए है। जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, ऊंचाहार थाना क्षेत्र के मदारीपुर से कुछ लोग पिकअप वाहन पर सवार होकर शनिवार को फतेहपुर मुण्डन संस्कार करवाने के लिए गये थे। गांव के बाहर नहर मोड़ के पास पहुंचे थे कि सलऊ की तरफ से गलत दिशा से आ रही प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। फिलहाल 12 घायलों का इलाज नगर के सीएचसी, 9 लोगों को एनटीपीसी और 10 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि चार को ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया है।

इनपुट- देवेश वर्मा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

बस डिपो में मिलेगी वाईफाई की सुविधा, परिवहन कार्यालय में मंत्री ने दिलाई शपथ!

Sudhir Kumar
8 years ago

कानपुर- बिजली के करेंट से युवक व गाय की मौत

kumar Rahul
7 years ago

इटावा: थाने के भीतर पुलिसकर्मियों पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version