Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ :ऐशबाग रामलीला मैदान में आज 71 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन होगा

dussehra ravan

dussehra ravan

लखनऊ :ऐशबाग रामलीला मैदान में आज 71 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन होगा

 

लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में 71 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन होगा,  पिछले साल रावण का 121 फीट ऊंचा पुतला दहन किया गया था।  इस बार 50 फीट छोटा रावण का पुतला बनाया गया है। पहली बार मेघनाथ और कुम्भकर्ण का पुतला दहन भी नहीं होगा।

श्रीरामोत्सव समिति के संयोजक आदित्य द्विवेदी ने बताया कि रावण दहन को लोग सोशल मीडिया के माध्यम से ही देख सकेंगे। यूपी सरकार की गाइडलाइन अनलॉक-5 के अनुसार 200 लोग शामिल हो सकते हैं।

समिति के अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस बार रावण दहन में आम दर्शक नहीं शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि रावण का पुतला राजू फकीरा की पांचवी पीढ़ी बना रही है।

पांचवीं पीढ़ी उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ताजिए की कारीगरी में रावण को आकार देने वाले कारीगर दिन रात मेहनत करके पुतला बनाते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा शाम सात बजे रावण का पुतला दहन करेंगे।

लखनऊ के सदर में पांच फीट का पुतला दहन होगा

कोविड प्रोटोकॉल के कारण सदर रामलीला में इस बार पांच फीट का पुतला दहन किया जायेगा। रामलीला समिति के कोषाध्यक्ष शिवम वैश्य ने बताया कि पुराना धर्मशाला में रविवार रात 9.30 बजे रावण का पुतला दहन किया जायेगा। डालीगंज के मौसमगंज रामलीला समिति के निर्देशक शिव कुमार ने बताया कि दशहरे पर छोटा पुतला जलाया जाएगा।

लखनऊ के रानीगंज में 146 वर्षों में पहली बार पुतला दहन नहीं होगा 

कोरोना महामारी के कारण इस बार राजधानी के कई इलाकों में रावण का पुतला दहन नहीं होगा। रानीगंज में 146 वर्षों में पहली बार रावण का पुतला दहन नहीं होगा। श्रीरामलीला रानीगंज समिति के मीडिया प्रभारी तुषार साहू ने बताया कि इस बार रावण दहन नहीं होगा। 28 अक्टूबर को सिर्फ राज्याभिषेक और भजन संध्या का आयोजित की जायेगी।

इसके अलावा महानगर की रामलीला, खदरा की रामलीला, रामलीला आलमबाग, रामलीला राजाजीपुरम, रामलीला चौक में भी रावण दहन नहीं होगा।

Related posts

पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में वांछित बदमाश पर 15000 का था इनाम, देहात कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महोखर बाईपास से किया गिरफ्तार.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

आंध्रप्रदेश से तस्करी के लिए ला रहे ढाई करोड़ के गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

Sudhir Kumar
6 years ago

शिव सेना का ‘पोस्टर वॉर’, पीएम ‘राम’, नवाज़ ‘रावण’, केजरीवाल ‘मेघनाद’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version