विधानसभा (up assembly) की कार्रवाही लगातार हंगामों के कारण प्रभावित होती रही है. शुक्रवार को भी यूपीकोका को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यूपीकोका पर सरकार का पक्ष रखा था. इसी बीच कल कई अहम विधेयक भी विधानसभा में पारित हुए.
यूपी चलचित्र विनिमय विधेयक पास:
- शुक्रवार को विधान परिषद में विधेयक पास हुआ.
- यूपी औद्योगिक क्षेत्र विकास संसोधन पास हुआ.
- वेतन भुगतान संशोधन विधेयक पारित हुआ.
- जूनियर हाईस्कूल अध्यापकों-कर्मचारियों का वेतन संशोधन का विधेयक विधान परिषद में पारित हुआ.
- बेसिक शिक्षा संशोधन विधेयक पास हुआ.
- यूपी निरसन विधेयक 2017 पास हुआ.
- सहकारी समिति संसोधन विधेयक 2017 विधान परिषद से प्रवर समिति को भेजा गया.
- यूपी प्रयागराज मेला प्राधिकरण विधेयक 2017 विधान परिषद में पारित हुआ.
- आबकारी संसोधन विधेयक 2017 विधान परिषद में पारित हुआ.
- यूपी राज्य विश्वविद्यालय संसोधन विधेयक 2017 विधान परिषद में पारित हुआ.
योगी सरकार द्वारा मुकदमा वापसी के मुद्दे पर बोले अखिलेश
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की थी.
- इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि यूपीकोका का विरोध सपा विधान परिषद में करेगी.
- मैं ये सोचकर हैरान हूं कि आखिरकार सीएम और डिप्टी सीएम की मुकदमा वापसी की फाइल पर साइन कौन करेगा?
- सीएम और डिप्टी सीएम के रिश्तों की कड़वाहट पर भी उन्होंने तंज कसा.
- उन्होंने कहा कि कहा कि अगर डिप्टी सीएम की मुकदमा वापसी की फाइल आई तो सीएम साइन नही करेंगे.
- अखिलेश ने कहा था कि विधानसभा (up assembly) में यूपीकोका का विरोध जारी रहेगा.
अखिलेश यूपीकोका से क्यों डरे हुए हैं: सिद्धार्थनाथ सिंह
- इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है.
- सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव यूपीकोका से क्यों डरे हुए हैं
- काफी मुक़दमे ऐसे होते है जो राजनीतिक द्वेष से लगाये जाते हैं.
-
उन्होंने कहा कि CM ने जब ये घोषणा की तब वो पक्ष और विपक्ष को संबोधित करते हुए कह रहे थे.
-
ये अलग से नहीं ये सभी के लिए है.
-
अखिलेश यादव को ये मालूम होना चाहिए की सीएम पर जो मुक़दमे है उस पर कोर्ट का आदेश आ चुका है.
अखिलेश बताएं, यूपीकोका से क्यों डरे हुए हैं: सिद्धार्थनाथ सिंह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें