गोरखपुर: विभिन्न ग्राम सभाओं में विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कराए कई निर्माण कार्य
गोरखपुर:
पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं में
विधायक महेंद्र पाल सिंह ने
01:- ग्राम सभा नूरुद्दीनचक मे पीपा के पुल का लागत 83.72 लाख रु/
02:- ग्राम सभा महाराजगंज में बालापार टिकरिया मुख्य मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज तक दूरी0.23 किमी लागत 10.30 लाख पक्की सड़क का निर्माण कार्य /
03:- ग्राम सभा मंगलपुर टोला कजरहटे मे भागी गुप्ता के घर से परमानंद निषाद के घर तक पक्की सड़क दूरी 0.72किमी लागत 40.35 लाख का निर्माण कार्य /
04:- ग्राम सभा रघुनाथपुर में बामंत माता मंदिर बिचला स्थान पर ह्यूमन पाइप/ काजवे पुल का निर्माण कार्य अनु० लागत 15 लाख का शिलान्यास किया /
एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में जनमानस के लिए समर्पित सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है, स्वतंत्र भारत के इतिहास में उत्तर प्रदेश में यह पहली सरकार है कि शिलान्यास के समय ही परियोजना पर खर्च होने वाला पूरा लागत सरकार के द्वारा आहरित कर दिया जाता है जिससे की परियोजनाएं अपने नियत समय के अंदर पूर्ण हो रहीं हैं,/
विधायक के साथ,
विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह,पूर्व प्रमुख आनंद शाही, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,धर्मेंद्र मिश्रा,रामानंद यादव,नरेन्द्र त्रिपाठी,श्रीराम पाडेय, सुरेन्द्र गिरी,राम केवल निषाद, लाल बहादुर सिंह,डिम्पल सिंह, भुआल सिंह, रामकिसुन निषाद, दूधनाथ सिंह,दयाशंकर मिश्रा,विरेंद्र सिंह, आदित्य चौहान, मंटू खान,राम नरेश निषाद, राजूसिंह,सुदामा सिंह सहित कई कार्य कर्ता उपस्थित थे
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]