घने कोहरे के चलते ट्रेनों के देर से पहुंचने और रद्द होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को ही केवल यूपी में ही कई एक्सप्रेस ट्रेन रद्द हो गई है। साथ ही दर्जनों ट्रेन घंटों देरी से स्टेशन पर पहुंच रही है। इससे कड़ाके की ठंड के बीच यात्री काफी परेशान है।
- घने कोहरे के चलते यूपी में फिलहाल पांच एक्सप्रेस ट्रेने रद्द कर दी गई है।
- जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, महानंदा अप डाउन एक्सप्रेस और कानपुर इंटरसिटी शामिल है।
- इनके अलावा कई ट्रेनें 3 घंटे से भी अधिक समय की देरी से चल रही है।
ट्रेन रद्द होने का सिलसिला जारी :
- आपको बता दे कि रेलवे कोहरे के चलते रविवार को 20 ट्रेनें तीन दिन के लिए रद्द कर चुका है।
- रेलवे के मुताबिक अभी और भी ट्रेनें रद्द की जा सकती हैं।
- दिल्ली में सोमवार को कोहरे के चलते 82 ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही है।
- साथ ही 23 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
यात्री परेशान :
- ट्रेनों के अचानक रद्द होने और कई घंटे देर से पहुंचने पर स्टेशनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ रहा है।
- यात्री गिरते पारे में स्टेशनों पर ठिठुरने को मजबूर हो रहे है।
- कई यात्री एक ट्रेन से ऊतर कर दूसरी में चढ़ने के लिए स्टेशनों पर फंसे हुए है।
- स्टेशन पर यात्रियों के दबाव से रेलवे पुलिस व जीआरपी के लिए कई जगह स्थितियों को संभालने में भी मुश्किल आ रही है।