मुग़लसराय रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि टूटी हुई पटरी के उपर से ट्रेन निकल रही है टूटी पटरी में ट्रेन का पहिया निकलने पर पटरी में हरकत को देखा जा सकता है. बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन बड़ा हादसा होने से टला, एक- के बाद एक कई ट्रेनें टूटी पटरी से गुजर गई . मामले को आगे बढता देख मरम्मत कार्य शुरु कर दिया गया है. रेल हादसे व लापरवाही सामने आने के बाद भी प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे है.
अन्य खबरो के लिए क्लिक करे- धूमधाम से मनाया गया कल्याण सिंह का 85वां जन्मदिन
हावडा – दिल्ली रुट महत्वपूर्ण स्टेशन है…
मुगलसराय रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां टूटी हुई पटरी से कई ट्रेनें गुजर गई. मामला मुगलसराय स्टेशन प्लेटफार्म न.3 का है जहां पर पटरी चटकी मिली है.यह रुट हावडा दिल्ली रेल रुट का महत्वपूर्ण स्टेशन है, मुगलसराय रेलवे प्रशासन की बड़ी चूक है, मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया. यूपी में रेलवे प्रशासन भगवान भरोसे है यहा आए दिऩ कोई – ना कोई बड़ा हादसा होते – होते बचता या फिर यात्रियों को नुकसान उठाना पड़ता है. रेलवे हर बार कोई नया बहाना बताकर मामले को टाल देता है. आखिर कबतक यात्रियों के साथ खिलवाड़ होता रहेगा.
इससे पहले भी हुए है बड़े रेल हादसे
इससे पहले भी कई बड़े रेल हादसे हुए जिनमें या तो यात्रियों की जान गई या उन्होंने बहुत कुछ गवांया है, रेलवेकर्मी, रेल प्रशासन रोज कोई ना कोई नया बहाना बनाकर मामले को टाल देते है. आए दिन रेलवे की कोई ना कोऩ कमी सामने आ ही जाती है कभी रेलवे की पटरी टूटी मिलती है तो कभी पटरी की क्लिप्स गायब मिलती है जिससे बड़ी घटना भी हो सकती थी लेकिन रेलवे को इसकी कोई परवाह नही है.
हावडा दिल्ली रुट पर टूटी पटरी से निकती ट्रेनों का वीडियों वायरल होने के बाद रेलवे के कर्मचारीयों में हलचल हुई जिसके बाद अधिकारी लीपापोती में जुट गए, मरम्मत कार्य को शुरु कर दिया गया, साथ ही ट्रेनों के रुट को बदल दिया गया.