पुलिस अधीक्षक देवरिया राजीव मल्होत्रा को (sex racket busted) अनैतिक देह व्यापार के सम्बन्ध में बार-बार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जिसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस शिकायत को गम्भीरता से लिया गया। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया सुरेन्द्र बहादुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सलेमपुर शीतांशु कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम का प्रभारी, निरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह, प्रभारी यूपी 100 को बनाया गया, जिसमें सीआईयू एवं सर्विलांसकर्मी भी साथ थे।
अलीगंज में दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत से हड़कंप
भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और शक्तिवर्धक दवाएं बरामद
- प्राप्त सूचना के अनुसार, विश्वास कर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को सलेमपुर रवाना किया गया।
- टीम द्वारा नगर पालिका सलेमपुर, थाना सलेमपुर क्षेत्रांतर्गत ‘होटल पथिक निवास’ मे तलाशी ली गयी तो होटल में भगदड़ मच गयी।
- कमरों में अर्द्धनग्न स्थिति में 5 युवक व 3 युवतियां मिलीं।
- जिनके पास आपत्तिजनक वस्तुएं, दवाईयां थीं।
- मौके से भाग रहे होटल मैनेजर को पकड़ लिया गया।
आखिर जागी अमेठी पुलिस, हमारी खबर पर दर्ज हुआ केस
- पकड़े गये सभी युवक व युवतियों से पूछताछ किया जाने लगा तो बताने में आना कानी करने लगे।
- कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम पता बताये।
- यह भी बताये कि हम लोग होटल मालिक के संरक्षण में यहां देह व्यापार का धंधा करते हैं।
- इसके पहले भी कई बार इस होटल में ऐसा कृत्य कर चुके हैं।
- पकड़े गये युवक एवं युवतियों में स्थानीय निवासी के साथ बिहार प्रान्त के भी निवासी हैं।
- जिन्हे हिरासत पुलिस में लिया गया।
राष्ट्रीय लोक दल ने योगी सरकार पर साधा निशाना
- साथ ही होटल परिसर से एक स्कार्पियो नम्बर (डीएल 2 एफएफएल-0004)। हीरो होण्डा स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर (यूपी 52 एम 0652) बरामद किया गया।
- होटल को तत्काल सीज कर होटल मालिक को नोटिस भेजा गया।
- साथ ही इस सम्बन्ध में थाना सलेमपुर में मु0अ0सं0 214/2017, धारा 3/5/6 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1953 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
- इस अभियोग की विवेचना क्षेत्राधिकारी द्वारा की जायेगी।
- पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 2,500 रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
वीडियो: मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, ग्रामीणों ने कप्तान को कंधों पर बैठाया
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- नि. दिव्य प्रकाश सिंह, प्रभारी यूपी 100 यूपी।
- उ.नि. अनिल यादव, प्रभारी स्वाट टीम।
- कां. विमलेश सिंह, सर्विलांस सेल।
- कां. सुधीर मिश्रा, सर्विलांस सेल।
- कां. अरूण खरवार, स्वाट टीम।
- कां. प्रशान्त, स्वाट टीम।
- कां. धनन्जय श्रीवास्तव, स्वाट (sex racket busted) टीम।