Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जानकीपुरम में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 महिला सहित 4 गिरफ्तार

Sex Racket Busted in Jankipuram

Sex Racket Busted in Jankipuram

राजधानी लखनऊ की जानकीपुरम पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत पर राजधानी में चल रहे हाईप्रोफाईल सेक्सरैकेट का भंडाफोड़ करते हुए इस घंधे में शामिल 2 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिलाओं को ठिकाने बदल-बदलकर कई ग्राहकों के पास भेजकर मोटी रकम ऐंठ रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायायल में पेश किया यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इस गैंग में शामिल तीन लोग फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। (Sex racket busted in jankipuram)

Sex racket busted in jankipuram सीओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

एसएसपी दीपक कुमार के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ अलीगंज मीनाक्षी गुप्ता के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जानकीपुरम की टीम ने जानकीपुरम सेक्टर छह विस्तार स्थित एक मकान में छापेमारी कर वहां पर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा कर मौके से दो महिलाओं व दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपितों मूल निवासी जनपद प्रतापगढ़ व हालपता पीजीआई के वृन्दावन कालोनी निवासी सुरजीत उसी पत्नी व बिहार निवासी व हाल पता उपरोक्त निवासी तौहीद बताया।

नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहे थे देह व्यापार का कारोबार

सीओ अलीगंज मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि एक दिन पूर्व एक मंजू बदला हुआ नाम ने अलीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मां बीमार चल रही है। जिसके इलाज के लिए नौकरी तलाशते हुए लखनऊ आयी। तभी चारबाग रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए आरोपितों की मुलाकात हो गई। पीड़िता का कहना है कि इन लोगों ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए और उससे जबरन देह व्यापार कराने लगे। इसी बीच मंगलवार को उसे बहला-फुसलाकर जानकीपुरम के सेक्टर छह निवासी शोभा नाम की महिला के घर ले गए। यहां पीड़िता से देहव्यापार कराने की कोशिश कर रहे थे कि किसी तरह उनके चंगुल से निकल पुलिस की मदद ली। (Sex racket busted in jankipuram)

सीओ मीनक्षी गुप्ता के मुताबिक, उन्होंने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। इस पर हरकत में आयी पुलिस ने उक्त महिला के मकान पर छापेमारी कर मौके से तौहीद उसकी कथित पत्नी व सुरजीत व उसकी कथित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मनीशंकर नाम के शख्स के अलावा शोभा व सात अन्य ग्राहक मौके से भाग निकले। पुलिस को मौके से एक कार के अलावा अन्य सामान बरामद कर लिया।

बेबस लड़कियों को ग्राहकों के पास कार से पहुंचाते थे आरोपी

आरोपित सुरजीत व तौहीद का तार शहर के कई नामचीन लोगों तक जुड़ा है। बताया गया कि आरोपित सुरजीत व तौहीद की कथित पत्नी भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर ले जाती थी और चंद रूपयों के खातिर उनकी आबरू पर डाका डलवाती थीं। जबकि इनका तार जानकीपुरम निवासी शोभा व मनीशंकर नाम के व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। पुलिस के मुताबिक फरार आरोपितों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

एक पीड़िता की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

जानकीपुरम क्षेत्र हो या फिर मड़ियांव इलाके में यह सेक्स रैकेट कोई नया नहीं था। सूत्रों की मानें तो संचालिका शोभा नाम की महिला काफी दिनों से सेक्स रैकेट चलाती थी। लेकिन ऊंची पहुंच के चलते पुलिस उसकी गर्दन दबोचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। लिहाजा एक पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने इस अवैध कारोबार का खुलासा किया है। (Sex racket busted in jankipuram)

Related posts

पुराने लखनऊ में इधर से ना जायें, ये है ट्रैफिक प्लान!

Sudhir Kumar
8 years ago

चित्रकूट: भाजपा ने महेंद्र कोटार्य को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया

Desk
3 weeks ago

आज शाम से बंद हो जायेगा ‘दुधवा नेशनल पार्क’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version