राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर निवासी महिला ने शिक्षा विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर पांच वर्ष तक यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपित ने 15 लाख रुपये भी ऐंठ लिए। इसके बावजूद नौकरी न मिलने और रुपये भी वापस न करने पर पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी से मुलाकात होने के बाद एसएसपी के निर्देश पर महिला थाने में आरोपित व उसके बेटे के खिलाफ यौन शोषण और धमकाने का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

महिला थाने की इंस्पेक्टर शारदा चौधरी के मुताबिक, गोमतीनगर निवासी पीड़िता के अनुसार चार वर्ष पहले इंदिरानगर के फरीदीनगर निवासी डॉ. जय प्रसाद सिंह से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान जय ने शिक्षा विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। इसके बाद बातों में फंसाकर यौन शोषण शुरू कर दिया। इस दौरान नौकरी के लिए 15 लाख रुपये की डिमांड रखी। नौकरी के लालच में पीड़िता ने किसी तरह व्यवस्था कर कई किस्तों में 15 लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि काफी समय बाद भी नौकरी नहीं लगी और आरोपित ने टकराना शुरू कर दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता सोमवार को रुपये मांगने जय प्रसाद के घर पहुंची। इस पर आरोपित और उसके बेटे ने अभद्रता के साथ ही धमकाते हुए भगा दिया।

आरोप है कि जे. प्रसाद ने उसे शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। अधिकारियों से मिलवाने का झांसा देकर शहर से बाहर ले गए। जहां आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया। विरोध करने पर नौकरी खतरे में पड़ने की धमकी दी। वहीं, लोक लाज के डर से महिला भी चूप रह गई। इस बीच जे. प्रसाद के बेटे ने भी उसके साथ गलत काम किया। वहीं, अलग-अलग तारीखों में महिला से करीब 15 लाख रुपए भी लिए गए। नौकरी नहीं लगने पर महिला ने आरोपी पिता-पुत्र से रुपए लौटाने को कहा। इस पर आरोपी उसे धमकाने लगे। आजिज होकर वह इन्दिरानगर थाने पहुंची। जहां उसे गोमतीनगर थाने जाने की सलाह दी गई। गोमतीनगर पहुंचने पर वहां भी टाल मटोल की गई। कई दिनों तक थानों के चक्कर काटने के बाद महिला ने एसएसपी कलानिधि नैथानी से मिल कर गुहार लगाई। उन्होंने इंस्पेक्टर महिला थाना शारदा चौधरी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें