पीजीआई के एक प्रशासनिक अधिकारी के मौखिक तुगलकी फरमान से संस्थान के ही एक ड्राइवर की जान पर बन आई। पीजीआई परिसर के बाहर संस्थान की निशुल्क सेवा बस सवारी को लेकर जा रही थी तभी सवारी उतारने पर हुए हादसे के बाद बस ड्राइवर को आटो चालकों व राहगीरों ने खूब पीटा। गंभीर रूप से चोटिल बस ड्राइवर को पीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। वहीं ड्राइवर को पीटे जाने की घटना से आक्रोशित अन्य चालकों ने शुक्रवार को बसें नहीं चलाईं।
ये भी पढ़ें :अब ये डेस्क करेगी डेंगू मरीजों की सहायता!
राहगीरों ने ड्राइवर को पीटा
- पीजीआई में संविदा पर तैनात ड्राइवर रामचंदर (35) संस्थान में निशुल्क बस चलाते हैं।
- नियमानुसार ये बस सिर्फ परिसर के मुख्य गेट से लेकर ओपीडी तक ही मरीजों को लाएगी।
- आरोप है कि संस्थान के अधिकारी भरत सिंह ने ड्राइवरों को गुरुवार को मौखिक आदेश दिया।
- कि वह निशुल्क बसों की सवारी को परिसर के बाहर रायबरेली रोड पर स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप पर उतारेंगे।
- उसी आदेश के तहत वह गुरुवार देर शाम को सवारी भरी बस लेकर पीजीआई परिसर के बाहर गया।
- जहां पर जल्दबाजी में चलती बस से एक तीमारदार उतरते समय गिर गया।
- यह देख साथ में सवार अन्य लोग ड्राइवर रामचंदर से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे।
- कुछ अन्य राहगीरों ने भी आटो चालकों के साथ उसे पीटना शुरू कर दिया।
- किसी तरह से रामचंदर उन लोगों से खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उसे पीटते रहे।
- तभी पीजीआई के कुछ कर्मचारी भी आ गए। यह देख आरोपी भाग गए।
- चोटिल रामचंदर को लेकर कर्मचारियों ने पीजीआई इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें :सुधीर हलवासिया AIVF के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत!
आरोपियों पर हो कार्रवाई
- कर्मचारी नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारी भरत सिंह के मौखिक आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए शुक्रवार को बसें नहीं चलाईं।
- जिससे मरीजों और तीमारदारों को निशुल्क बस सेवा का लाभ नहीं मिल सका।
- कर्मचारी नेता सावित्री सिंह, केके तिवारी समेत अन्य ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी ने गलत आदेश किया।
- चोटिल रामचंदर का आरोप है कि यदि बाहर जाने का आदेश न होता तो परिसर के मुख्य गेट पर ही सवारी उतारी जाती।
- ब्रेक मारने के दौरान लगे झटके से तीमारदार भी नहीं गिरता।
- रायबरेली रोड मुख्य मार्ग पर भीड़ की वजह से ब्रेक मारने पर सवारी गिरी।
- संस्थान के चालकों और कर्मचारी नेताओं का आरोप है कि संस्थान के यही प्रशासनिक अधिकारी ही परिसर में अपने परिचितों के आटो व ई रिक्शा चलवाते हैं।
- साथ ही अन्य सवारी वाहनों से सुरक्षा गार्डों द्वारा वसूली करवा रहे हैं।
- आरोप है कि इसी वजह से प्रशासनिक अधिकारी ने पीजीआई के निदेशक समेत अन्य अफसरों को बिना बताए ही बसों को बाहर ले जाने का मौखिक आदेश दिया।
- जिससे परिसर में बेरोकटोक चलने वाले आटो व ई रिक्शा चालकों को लाभ मिल सके।
ये भी पढ़ें :फरियादी बोला, फिर दे दिया लॉलीपॉप !