संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने पीजीआई के अपर निदेशक को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के बाद अब एसजीपीजीआई कर्मचारी संगठन कर्मचारी सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन और भत्ते दिए जाने की मांग कर रहे हैं। सभी पांचों मांगों को लेकर कर्मचारियों ने अपर निदेशक के साथ वार्ता कर ज्ञापन सौंपा है।
ये भी पढ़ें :शिक्षामित्रों को मिलेगा अनुभव वेटेज का लाभ!
कर्मचारी सेल की हो स्थापना
- बीते दिनों किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सातवें वेतन आयोग की मांग की थी।
- इसी कड़ी में अब संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने भी ये मांग उठाई है।
- प्रतिनिधि मंडल ने पीजीआई के अपर निदेशक को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया।
- इस मौके पर अध्यक्ष महिपाल सिंह, महामंत्री राजेश शर्मा, राकेश चंद्र, राम किशन प्रसाद आदि मौजूद थे।
- पीजीआई प्रशासन शासन द्वारा जारी वित्त एवं लेखा संवर्ग की पुर्नसंरचना का शासनादेश 16 फरवरी 2017 को तत्काल लागू करें।
- इसके अलावा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर कर्मचारियों को वेतन और भत्ते दिए जाएं।
ये भी पढ़ें :स्वाइन फ्लू का जागरुकता अभियान हो रहा फेल!
- हॉस्पिटल अटेंडेंट माली के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की शीघ्र पदोन्नति की जाए।
- मांगपत्र में संस्थान में वीआईपी की तरह कर्मचारी सेल की स्थापना करने की भी मांग की गयी है।
- ताकि उन्हें इलाज के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े।
- प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को 50 फीसदी प्रोन्नति के द्वारा प्राविधिक ग्रेड दो के वेतनमान के साथ पदोन्नति दी जाए।
- पीजीआई कर्मचारी संगठन के महामंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि सभी पांचों मांगों पर अपर निदेशक के साथ वार्ता की गई।
- अपर निदेशक ने संगठन को आश्वस्त किया कि वो उनकी मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
ये भी पढ़ें :115 अस्थायी अतिक्रमणों का हुआ सफाया