उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र में शौलाना गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह उर्फ़ जॉनी (23) पुत्र चरण सिंह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से साथ हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। शहीद जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार को गांव शौलाना में लाया गया। गांव में शहीद का पार्थिव शरीर आते ही लोगों की आंखे नम हो गयी। शहीद जवान का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और मंत्री सुरेश राणा भी शहीद के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे और शहीद के परिवार को 20 लाख रूपये की आर्थिक मदद का चेक दिया। गांव के लोग अपने लाल की अंतिम झलक पाने के लिए उमड़ रहे थे और शहीद जितेंद्र के अमर रहे के नारे भी लगा रहे थे।
शहीद के परिजनों को 20 लाख का दिया गया चेक
- आपको बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के जंगलो में सुरक्षाबलों ने आतंकियों से मुठभेड़ की।
- इसमें जवान भी शहीद हुए थे।
- मुठभेड़ में हापुड़ की तहसील धौलाना इलाके के शौलाना गांव के रहने वाले जवान जितेंद्र भी शामिल थे।
- जिनका पार्थिव शरीर शौलाना गांव में लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया।
- आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि शहीद जितेंद्र का पार्थिव शरीर गांव में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया।
- जिनको देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ लग चुकी है।
- सभी की आंखे नम हैं, नम आँखों के साथ ही शहीद जीतेन्द्र का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।
- गांव के लोगों का पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा साफ जाहिर हो रहा था।
- वहीँ परिजनों को मंत्री जर्नल वीके सिंह, सुरेश राणा ने 20 लाख रूपए का चेक देकर आर्थिक मदद दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें