उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक शहीद के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा कि अपराधियों ने हत्या करने के बाद उसके शव को सेफ्टी टैंक में भेज डाल दिया। टैंक में लाश देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
सेफ्टी टैंक में मिला शव
- पुलिस के मुताबिक, फ्रैंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस को सेफ्टी टैंक में एक शव मिलने की सूचना मिली।
- सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पहचान कराई।
- मृतक की पहचान विपिन यादव (32) निवासी नगला बरी चौबिया थाना के रूप में हुई।
- पुलिस के अनुसार विपिन बुधवार को देर शाम घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं हुए।
- घरवालों ने उनकी तलाश भी की थी लेकिन कोई पता नहीं चल सका गुरुवार को लाश मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक के शरीर में गोली लगने के घाव थे।
- फिलहाल हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
मुठभेड़ में पिछले साल शहीद हुआ था भाई
- मृतक विपिन यादव के चचेरे भाई नितिन यादव जम्मू कश्मीर के बारामूला में पिछले साल 2 अक्टूबर 2016 को आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे।
- नितिन नगला बरी में रहने वाले बलवीर सिंह यादव के छोटे पुत्र थे वह वर्ष 2012 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।
- नितिन इटावा के कर्म क्षेत्र डिग्री कॉलेज से बीए कर रहे थे।
- उन्होंने 2 साल पढ़ाई पूरी करने के बाद बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और 2013 में बीएसएफ में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे।
- नितिन के परिवार में मां ऊषा देवी, बड़ा भाई सचिन, एक बहन अंशू की शादी हो चुकी है।
- फिलहाल एक बेटे के गम से परिवार अभी उबर नहीं पाया था तब तक एक और मौत से परिवार टूट गया है और घर में कोहराम मचा हुआ है।