भारत में विविधता में एकता के रंगों से प्रेरित होकर कलरथाॅन ने लखनऊ के शहीद पथ में वाल पेटिंग की पहल आज से शुरु की गयी। इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलरथान नवाबों के शहर लखनऊ को रंगों से सजाना शुरू कर दिया गया है।
वाल पेंटिंग का आगाज आज लखनऊ विकास प्राधिकरण के वाईस चेयरमैन पी. एन सिंह द्वारा किया गया और इस पेंटिंग को दिल्ली स्ट्रीट आर्टिस्ट और कलरथाॅन की मदद से दस दिनों के अंतर्गत पूरा किया जाएगा।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के समीप शहीद पथ फ्लाईओवर के दीवार को कलरथाॅन लखनऊ सीजन नौ प्रोजेक्ट के तहत एलडीए और दिल्ली स्ट्रीट आर्टिस्टों के साथ साझेदारी में पेंट किया जायेगा । आर्ट वाल उत्तर प्रदेश की कला, विरासत और संस्कृति के प्रदर्शन से शहर को सुशोभित करने के प्रयास का एक हिस्सा होगा।