उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिला प्रतिपूर्ति विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है और कारनामा भी ऐसी जिसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे. शाहजहांपुर में बनाये गए एक बीपीएल कार्ड में पीएम मोदी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत देश के कई बड़े और दिग्गज नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं.
ये है पूरा मामला-
- देश भर के ग़रीब परिवारों को सरकार बीपीएल कार्ड उपलब्ध कराती है.
- जिससे उनकी परेशानियों को कम करते हुए उन्हें खाने के लिए राशन उपलब्ध कराया जा सके.
- लेकिन यूपी के शाहजहांपुर के थानां कलान के कबरा सलेमपुर विकास खंड मिर्जापुर में जिला प्रतिपूर्ति विभाग के कांटेदार द्वारा बड़ी धांधली का मामला सामने आया है.
- इस गाँव की निवासी रानी देवी बीपीएल कार्ड की पात्र नही हैं और न ही इन्होंने कंभी इसका आवेदन ही किया है.
- लेकिन फिर भी कांटेदार जबर सिंह ने जबरन उनकी तरफ से बीपीएल कार्ड का आवेदन करवा दिया.
- जिसके बाद उनका भी नाम पात्रता सूची में शामिल हो गया.
- यही नही उनके राशन कार्ड में जो यूनिट दर्ज कराये गए हैं उसे देखकर तो आप भी चौंक पड़ेंगे.
- राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की सूची में देश के बड़े नेताओं के नाम शामिल किये गए हैं.
राशन कार्ड की यूनिट सूची में शामिल देश के इन बड़े नेताओं के नाम-
- कांटेदार जबर सिंह ने राशन कार्ड में पीएम मोदी और अखिलेश का नाम शामिल किया है.
- यही नही कार्ड में अमित शाह, सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी ,मुलायम सिंह , डिम्पल यादव के भी नाम शामिल किये गए हैं.
- रानीदेवी के पति प्रेम शंकर को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी ऑनलाइन जांच कराई.
- जिससे सच उनके सामने आ गया.
- पीड़ित ने कलान एसडीएम से इस मामले में शिकायत की है
- इस मामले को लेकर प्रशासन गंभीर नज़र आ रहा है.
- जिसके चलते मामले की जांच के बाद कड़ी कार्यवाई की जाएगी.