यूपी के शाहजहांपुर के पुलिस लाईन में उस वक्त हङकप मच गया जब एसपी के फाॅलोअर की नाबालिग बेटी का शव मिला। शव पुलिस लाईन के नाले में मिला।
क्या है पूरा मामला ?
- आशंका व्यक्त की जा रही कि नाबालिग के साथ पहले रेप किया गया उसके बाद उसकी हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया।
- हत्या का आरोप भी एक फाॅलोअर के बेटे पर लगा है।
- जो नाबालिग के घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर रहता है।
- नाबालिग पिछले पांच दिन से लापता थी जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करा दी गई थी।
- इस मामले में परिजनों का सीधा आरोप चौकी इंचार्ज आसिफ अली पर लगाया है।
- दरोगा ने आरोपी को पकड़ कर पैसा लेकर छोङ दिया।
- जब नाबालिग के फोन पर एक ही रात में आरोपी ने 60 बार फोन किया था।
- शव के मिलते ही परिजनों ने पुलिस लाईन में जमकर हंगामा काटा साथ ही पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई।
- एएसपी ग्रामीण रमेश कुमार भारतीय सीओ सदर अखिलेश भदौरिया
- सदर बाजार इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- आरोपी की तलाश की जा रही है।
- घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के पुलिस की है यहां के रहने वाले हरनाम एसपी के फाॅलोअर है।
- हरनाम की 14 वर्षिय नाबालिग बेटीमोनिका पिछले पांच दिन से लापता थी।
- जिसकी गुमशुदगी सदर बाजार थाने में दर्ज करा दी थी।
- शुरूआती जांच में पुलिस लाईन के एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।
- नाबालिग के फोन की काॅल डिटेल निकलवाई गई तो उस युवक के नंबर से की गई आखिरी 60 काॅल पाई गई।
- जिस युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
- हालांकि पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक को छोड़ दिया।
- रविवार को रात करीब आठ बजे पुलिस लाईन में बच्चे खेल रहे थे।
- तभी बच्चे नाले के पास पहुंचे तो वहां से बदबू आने पर बच्चों ने नाले मे देखा तो वहां एक लाश पङी थी।
- बच्चों ने इसकी सूचना पुलिस लाईन में लोगों को दी।
- नाबालिग के परिजनों को शव मिलने की सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुचे तो मृतक के परिजनों के होश उड़ गए।
- क्योंकि नाले में पङी लाश उसके घर की बेटी मोनिका की थी।
- जिसके परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और मौके पर पहुंची पुलिस से जमकर धक्का मुक्की भी हुई।
- परिजनों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज आसिफ अली को पूरी बात बता दी थी कि पुलिस लाईन का रहने वाला युवक राहुल पहले से उसकी बेटी को परेशान करता था।
- आय दिन उसे उठा ले जाने की धमकी देता था आरोपी युवक राहुल मोनिका से शादी करना चाहता था।
- जिसके लिए वह राजी नही थी।
पुलिस की लापरवाही आई सामने
- तभी गुस्साए राहुल ने पांच दिन पहले मोनिका का अपहरण कर लिया।
- लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और राहुल को हिरासत में लेकर पैसा लेकर उसे छोड़ दिया।
- आरोप है कि जब भी वह दरोगा आसिफ अली से मिलने जाते थे।
- अपनी बेटी कि जानकारी लेने तो वह उसे गालियाँ देकर भगा देते थे कहते थे की आज शाम मे तुम्हारी बेटी घर पहुंच जाएगी।
- जब दरोगा ने खुद परिजनों को बताया कि मोनिका काॅल डिटेल निकलवाई गई है।
- उसमे पुलिस लाईन के रहने एक फाॅलोअर के बेटे राहुल के फोन से आखिर 60 साठ बार फोन किया गया था।
- आरोप है कि जब राहुल के फोन से 60 बार फोन उसकी बेटी को किया गया तो पुलिस ने राहुल को हिरासत में लेकर क्यों छोङ दिया।
- गुस्साए परिजन शव को पुलिस लाईन से उठने नहीं दे रहे थे।
- मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
- सभी में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला।
- परिजन मांग थी कि जबतक एसपी मौके पर नही पहुचेंगे तब शव नही उठने देंगे।
- थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह ने परिजनों को समझाने की कोशिश कि तो उनसे धक्का-मुक्की होने लगी।
- उसके बाद मौके पर पहुचे सीओ सदर एएसपी ग्रामीण ने परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
- सवाल उठता है कि जिस जगह हर वक्त पुलिस कर्मियो का पहरा रहता है।
- प्राईवेट लोगो की पुलिस लाईन में जाने की हिम्मत भी नहीं दिखा पाता है।
- उस पुलिस लाईन के अंदर एक नाबालिग की हत्या कर शव फेंक दिया जाता है।
- जब नाबालिग बेटी का पिता खुद पुलिस विभाग का कर्मचारी है।
- जिस नाले में नाबालिग का शव मिला है उस नाले की रास्ता सिर्फ पुलिस लाईन के अंदर से जाती है।
- फिलहाल पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- सीओ सदर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पांच दिन पहले नाबालिग मोनिका घर से गायब हो गई थी।
- जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी।
- आज उसका शव पुलिस लाईन के नाले से बरामद किया गया है।
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसके साथ रेप हुआ है या नही?
- आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- तलाश शुरू कर दी गई हैं।
- परिजनों के आरोपों के मुताबिक अगर किसी पुलिस की इसमे कोई लापरवाही सामने आती है।
- तो उसके खिलाफ भी कङी कार्यवाही की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें