शाहजहांपुर के डीएम ने आज बकरीद के दिन मूक बधिर बच्चों को एक खास तोहफा दिया। डीएम ने पहल करते हुए मूक बधिर बच्चों को हर महीने टूर पर भेजने के आदेश दिये है।
डीएम ने बच्चों को दिया खास तोहफा :
- अब मूक बधिर बच्चे भी ताज महल का नजारा देख सकेंगे और घूम फिर सकेंगे।
- डीएम का कहना है कि ये बच्चे अपने घर और स्कूल में आम लोगो से बिल्कुल हटकर रहते हैं।
- इसलिए इनको अब इस स्कूल की बाउंड्री से बाहर भेजने की तैयारी की जाएगी जिससे की इन बच्चों को भी अच्छा लगेगा।
- दरअसल आज ईद के दिन जिलाधिकारी ने आज का दिन मूक बधिर बच्चों के साथ बिताने का फैसला किया।
- डीएम शहर के रोटी गोदाम मे चल रहे मूक बधिरों के स्कूल में पहुचें।
- बच्चों से डीएम ने मुलाकात की साथ बच्चों को फल और ड्रेस भी बांटे।
- जिलाधिकारी ने मूक बधिर बच्चों के लिए एक खास पहल की शुरुवात की
- इस पहल के चलते बच्चों को हर महीने टूर पर भेजने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये है।
- उनका कहना है कि एक ही जगह पर रहते रहते बच्चे बोर हो जाते है।
- जिसके चलते उन्हे अब ताज महल और लखनऊ की भूल भुलैया और इमामबाड़े में घुमाया जायेगा।
- अब ये बच्चें नैनीताल के नजारे भी देख सकें।
- डीएम राम गणेश ने बताया कि आज वह मुक बधिर बच्चो के बीच आएं है।
- इन बच्चो को एक स्कूल और एक ही क्लास में रह कर बोर हो जाते हैं।
- ये बच्चे आम लोगों से खुद को बिल्कुल अलग समझते हैं।
- इसलिए अब इन बच्चो को भी इस स्कूल की बाउंड्री से बाहर भेजने कि तैयारी की जा रही है।
- इन बच्चो को अब शहर के स्टेडियम में भी भेजा जाएगा।
- साथ ही उनका कहना है कि एक ही जगह पर रहते रहते बच्चे बोर हो जाते है।
- जिसके चलते उन्हे अब ताज महल और लखनउ की भूल भुलैया और इमामबाड़े और फन सिटी भी भेजा में घुमाया जायेगा।
- साथ वो अब नैनीताल के नजारे भी देख सकें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें