उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां होंडा की क्रेटा कार (UP 14 DH 4433) डिवाइडर पर लगे एंगिल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कार में बैठे वन विभाग के अधिकारी की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी एके जैन की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर क्षतिग्रस्त हादसे की वजह तलाशनी शुरू कर दी है।
हादसे में घायल चालक और अर्दली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वन विभाग के अधिकारी की मौत और हादसे की तस्वीर उनके साथियों ने व्हाट्सएप्प ग्रुपों पर शेयर की है। बता दें कि जैन ने पद पर रहते हुए विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव पर 400 करोड़ रुपये के घोटाले, नोटबन्दी में नोट बदलने, यूरोप में होटल जैसे कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। कुछ साल पहले बेटी की भी सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी।
बरेली जिला के फरीदपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली बाईपास पर भी दो तेज़ रफ़्तार ट्रकों की हुई जोरदार भिड़ंत में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल परिचालकों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
#शाहजहांपुर – वन विभाग के आला अफसर AK जैन की सड़क दुर्घटना में मारे जाने की सूचना. @UpforestUp @shahjahanpurpol @Uppolice pic.twitter.com/OyTt1lPZhG
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 11, 2018